मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद पुलिस आई हरकत में नाराज़गी का दिखा असर

चलती कार पर गोलियां और बम बरसाने वाले 6 गिरफ्तार


इंस्पेक्टर गुडंबा सहित 6 निलंबित कुलदीप सिंह गौर को मिली गुडंबा थाने की कमान

लखनऊ । मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद हरकत में आई पुलिस मड़ियांव से टेढ़ी पुलिया तक चलती कार पर गोलियां और बम बरसाने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुडंबा पुलिस ने विष्णुपुरी कॉलोनी विकास नगर के रहने वाले अमन रावत, सेक्टर बी अलीगंज के रहने वाले आकाश निगम, श्रीनगर कॉलोनी मड़ियाव के रहने वाले अभय श्रीवास्तव, यही के रहने वाले आदर्श तिवारी, फतेहपुर सेक्टर बी अलीगंज के रहने वाले पंकज रावत और उस्मानपुर अलीगंज के रहने वाले आदित्य राजपूत को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गई एक केटीएम रेसिंग बाइक भी बरामद की है । एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि इन्हीं लोगों के द्वारा रविवार को इंजीनियरिंग कॉलेज से टेढ़ी पुलिया तक सड़क पर चलती हुई कार पर गोलियां और बम चलाए गए थे उन्होंने बताया कि वादी के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोपी बनाए गए हनी तिवारी और लव की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि कपूरथला अलीगंज के रहने वाले नदीम सिद्दीकी की कार पर रविवार की शाम उस समय इंजीनियरिंग कालेज से लेकर टेढ़ी पुलिया तक रेसिंग बाइकों पर सवार बदमाशों ने गोलियां और बम चलाए थे जब वह अपने दोस्तों के साथ इटौंजा स्थित नीलांश पार्क से वापस आ रहे थे। बदमाशों के द्वारा नदीम सिद्दीकी की कार पर चलाई गई गोलियों और बम से कोई घायल तो नहीं हुआ था लेकिन बदमाशों के द्वारा चलाई गई गोली से नदीम की कार का टायर पंचर हो गया था। उत्तरी जोन को गोलियों और बमों की तड़तड़ाहट से दहलाने की इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर पुलिस कमिश्नर से लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही तो पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश चंद्र साहू सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में अलीगंज थाने के दरोगा भी शामिल है जिन पर इसी प्रकरण में लापरवाही बरतने का भी आरोप है । रविवार की शाम इंजीनियरिंग कॉलेज से टेढ़ी पुलिया तक हुई गोलीबारी कि इस घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 8 टीमों का गठन किया गया था और इन टीमों के द्वारा लगातार घटना के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि घटना में शामिल फरार अभियुक्तों हनी तिवारी और लव की तलाश सरगर्मी से जारी है उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस्पेक्टर गुडंबा सतीश चंद साहू के निलंबन के बाद जानकीपुरम थाने की कमान संभाल रहे कुलदीप सिंह गौर को गुडंबा थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त कर दिया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन को गोलियों और बमों की तड़तड़ाहट से दहला कर पुलिस को चुनौती देने वाली इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई थी जिसमें दोनों पक्षों के बीच अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था । इसी मुकदमे में अलीगंज थाने के उपनिरीक्षक के द्वारा लापरवाही बरतने का भी मामला सामने आया जिसमें अलीगंज थाने के उपनिरीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया है।

अपार्टमेंट की पार्किंग में छुपाए थे सुतली बम

नदीम सिद्दीकी की कार पर चलाई गई गोलियों और बमों में से बचे हुए चार सुतली बमों को महानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विज्ञानपुरी में अपार्टमेंट की पार्किंग के पास लगी लिफ्ट के करीब जूते के डिब्बे में छुपाया गया था। घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले बमों को अपार्टमेंट की लिफ्ट के पास छिपाए जाने की सूचना के बाद महानगर पुलिस मौके पर पहुंची और बमों को निष्क्रिय करने के बाद बम छुपाने वालों की तलाश शुरू की गई तो महानगर पुलिस को कामयाबी हाथ लग गई। इंस्पेक्टर महानगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गुडंबा की घटना में इस्तेमाल किए गए बमों में से बचे हुए चार सुतली बम रामनगर बाराबंकी के रहने वाले अमन के कहने पर उसके मित्र रामनगर बाराबंकी के ही रहने वाले रिंकू ने जूते के डिब्बे में रखकर छुपाए थे। उन्होंने बताया कि रामनगर बाराबंकी के रहने वाले रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया है और रिंकू के साथी अमन की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up