टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के रिलेशनशिप की कई खबरें आती रहती हैं। हालांकि दोनों ने आज तक कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है। लेकिन अब दिशा ने टाइगर के बारे में कुछ ऐसा लिख दिया कि सभी हैरान रह गए।
दरअसल, दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टाइगर के साथ एक तस्वीर पोस्टी की। इस तस्वीर पर दिशा ने लिखा था, ‘भाई-भाई’। इसे देखकर सभी चौंक गए हैं। इस फोटो में दिशा और टाइगर के कपड़ों का लुक कुछ मिलता जुलता है।
बता दें कि दोनों की फिल्म ‘बागी 2’ रिलीज होने वाली है। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म के जरिए टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी।
फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी।