पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई लूट की वारदात का किया खुलासा
लखनऊ ।गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा के आगे रात के अंधेरे में गोदरेज कंपनी के 45 फ्रिज लदी डीसीएम लूटने वाले पांच लुटेरों को घटना के 15 दिन बाद आज गोसाईगंज पुलिस ने डीजीपी दक्षिणी की सर्विलास टीम की मदद से गिरफ्तार कर लूटी गई डीसीएम और उस पर लदे गोदरेज कंपनी के 28 फ्रिज एक तमंचा और घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी बरामद कर ली गई है। डीसीपी दक्षिण गोपाल चौधरी ने बताया कि 5 तारीख की रात 2 बजे गोदरेज के फ्रिज लदी डीसीएम को डीसीएम के चालक राजेश से मारपीट कर लूटने वाले पांच लुटेरे सुल्तानपुर के रहने वाले सुरेश कुमार यादव, यहीं के रहने वाले मुकेश कुमार तिवारी, मुसाफिरखाना अमेठी के रहने वाले अमन वर्मा, और सुल्तानपुर के ही रहने वाले सूरज मिश्रा व अश्वनी कुमार सिंह उर्फ रिशु को गिरफ्तार कर लिया गया है । डीसीपी दक्षिणी गोपाल चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के 2 साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल हो गए उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग शातिर किस्म के लुटेरे हैं और इनके खिलाफ एटीएम क्लोनिंग और लूट के मामले प्रकाश में आए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों के गैंग का मास्टरमाइंड फरार महेंद्र सिंह है । श्री चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है । आपको बता दें कि 5 अप्रैल को अशोक नगर शिवाजी पुरम तालकटोरा के रहने वाले शक्ति कुमार सिंह की डीसीएम का चालक राजेश कुमार ट्रांसपोर्ट नगर रायबरेली से डीसीएम पर 45 गोदरेज कंपनी के फ्रिज लादकर आजमगढ़ के लिए निकला था । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा के आगे 14 किलोमीटर दूर उसने रात में गाड़ी खड़ी की और थोड़ा आराम करने लगा तभी बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने राजेश कुमार को मारपीट कर जख्मी किया और फ्रिज लदी डीसीएम लेकर फरार हो गए थे । घटना के बाद डीसीएम के मालिक शक्ति कुमार सिंह की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था । पुलिस को चुनौती देने वाली लूट की इस घटना के बाद लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीमों को आज सफलता मिली और इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेंद्र गिरी व डीसीपी दक्षिण की सर्विलांस टीम की मदद से आज पांच शातिर लुटेरे पकड़े गए और लूट की इस बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया गया।
अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गाजीपुर में गिरफ्तार

ठाकुरगंज पुलिस ने पकड़े दो वाहन चोर
लखनऊ। महिलाओं से जबरदस्ती देह व्यापार कराए जाने के मामले में कल दर्ज किए गए मुकदमे में गाजीपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी और गाजीपुर पुलिस ने महिलाओं से अनैतिक देह व्यापार कराए जाने के आरोपी सुरेंद्र नगर गाजीपुर के रहने वाले विकास राव और यहीं के रहने वाले इंजमामुल हक को गिरफ्तार कर लिया । गाजीपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया विकास राव मूल रूप से कुशीनगर का रहने वाला है और इंजमामूल हक जहांगीराबाद बाराबंकी का मूल निवासी है। आपको बता दें कि कुछ महिलाओं के द्वारा इन लोगों पर जबरन देह व्यापार कराए जाने का आरोप भी लगाया था जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस गंभीर प्रकरण में दो लोगों की आज गिरफ्तारी कर लिया। इसके अलावा ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा आज दो वाहन चोर टिकैत राय कॉलोनी बाजार खाला के रहने वाले रोहित सिंह और पक्का बाग रिंग रोड ठाकुरगंज के रहने वाले प्रमोद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई है उपनिरीक्षक परवेज अंसारी के द्वारा गिरफ्तार किए गए इन दोनों चोरों के आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
आपराधिक प्रवत्ति के तीन लोगो को किया गया जिला बदर
लखनऊ । लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ लगातार की जा रही जिला बदर की कार्यवाही बदस्तूर जारी है। न्यायालय के आदेश पर आज अपराधिक प्रवृत्ति के तीन लोगों को लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस ने उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत 6 महीनों के लिए जिला बदर कर दिया । सहादतगंज पुलिस के द्वारा फाजिलनगर घंटा बेग गढ़िया सहादतगंज के रहने वाले 24 वर्षीय शाहरुख को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया गया है शाहरुख के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं । इसके अलावा कृष्णा नगर पुलिस ने नंदन नगर नटखेड़ा कृष्णा नगर के रहने वाले 31 वर्षीय गोविंदा सोनकर को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया गोविंदा के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं । वही पारा पुलिस ने न्यू पिंक सिटी हैदर कैनाल नाले के पीछे पारा में रहने वाले 40 वर्षीय नूर मोहम्मद उर्फ नूरा को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत न्यायालय के आदेश पर 6 महीनों के लिए जिला बदर किया नूरा के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।