ठाकुर गंज इलाक़े में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

पिता की लाइसेंसी बंदूक से खेल रहे बच्चे से चली गोली 10 वर्षीय मासूम बेटे की मौत

 

As gun sales rise, so do shootings | Raleigh News & Observer

पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की लाश को भेजा पोस्ट मार्टम के लिए

लखनऊ।अपनी और अपनों की जान की सुरक्षा के लिए पिता के द्वारा ली गई लाइसेंसी बंदूक आज पिता के 10 वर्षीय लाड़ले बेटे की मौत का कारण बन गई। मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के राईन नगर का है जहां पिता की लाइसेंसी बंदूक से खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे से गोली चल गई इस अचानक हुए हादसे में एक मासूम की जान चली गई । पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मंडी में आढ़त का काम करने वाले मोहम्मद फरीद अपनी पत्नी अस्फिया बेटी फरिहा और 10 वर्षीय बेटे मोहम्मद अली के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज के पास राईन नगर में रहते हैं । सोमवार की सुबह मोहम्मद फरीद का अपने पड़ोसी शमीम बालवर से कुछ विवाद हो गया विवाद के बाद फरीद अपने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक लोड करके शमीम की तरफ भागे तभी गुस्से में बंदूक लेकर जा रहे फरीद को लोगों ने रोक लिया और भरी हुई बंदूक को घर में रखवा दिया । तभी पड़ोसी बालवर शमीम से हुए झगड़े के मामले में ठाकुरगंज पुलिस मौके पहुंची और फरीद को लेकर थाने चली गई फरीद झगड़े के मामले में थाने पर थे और घर में रखी भरी हुई लाइसेंसी बंदूक से उनका बेटा अली खेल रहा था बिस्तर पर रखी बंदूक से खेल रहे फरीद के 10 वर्षीय बेटे मोहम्मद अली से बंदूक से अचानक गोली चली और गोली उसके सीने में लग गई बंदूक की गोली से घायल बच्चे को परिवार वालों ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई । इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि सुबह बालवर शमीम से झगड़े के मामले में फरीद को थाने लाया गया था तभी उनके घर में ये घटना हो गई । बताया जा रहा है कि मंडी में आढ़त चलाने वाले फरीद के दो भाई भी हैं जिन्होंने फरीद को झगड़े के वक्त भरी हुई बंदूक ले जाने से रोका था और बंदूक घर में रखवा दी थी । इत्तेफाक से फरीद गुस्से की हालत में बंदूक को अनलोड करना भूल गए और लापरवाही वश घर में रखी गई बंदूक से फरीद का बेटा खेल रहा था तभी अचानक गोली चली और 10 वर्षीय मासूम मोहम्मद अली की जान चली गई । अपनी और अपनों की जान की हिफाजत के लिए लिए गए लाइसेंसी असलहे से अपनों की मौत का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार लाइसेंस असलहे अपनी और अपनों की मौत का कारण बन चुके हैं। जबकि लाइसेंस देते समय ये साफ निर्देश दिए जाते हैं कि लाइसेंसी असलहा धारक बंदूक को अपने घर में रखने के लिए पूरी सावधानी बरतेंगा लेकिन यहां लाइसेंसी असलहा धारक फरीद की घोर लापरवाही भी सामने आई है। ईद से महज 14 दिन पूर्व रमजान के पवित्र महीने में मासूम मोहम्मद अली की हुई मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up