मडियांव में लूट के मुकदमे के आरोपी दो सिपाही सहित तीन गिरफ्तार

अतुल सिंह से लूट के मामले में मडियांव पुलिस ने की तीन की गिरफ्तारी

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन अंतर्गत मडियांव थाने के दो लुटेरे सिपाहियों को आज उसी थाने की हवालात में जाना पड़ा जहां ये लुटेरे सिपाही अक्सर लुटेरे बदमाशों को लाकर बंद किया करते थे । अपने आप को एसटीएफ का बताकर अपने एक साथी कथित पत्रकार के साथ मिलकर थाना परिसर के आसपास लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मणियाव थाने के सिपाही अनिल सिंह और सुधीर सिंह के साथ पत्रकारिता को शर्मसार करने वाला कथित पत्रकार शिवांशु मिश्रा भी गिरफ्तार कर लिया गया । मड़ियाव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अनिल सिंह , सुधीर सिंह और शिवांश मिश्रा के पास से पुलिस ने अतुल सिंह से की गई लूट में से साढ़े दस हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है । आपको बता दें कि अपने आप को एसटीएफ का बताकर अनिल सिंह और सुधीर सिंह ने अपने दो अन्य साथियों आकाश सिंह और कथित पत्रकार शिवांशु मिश्रा के साथ मिलकर रायपुर आईआईएम रोड मडियांव के रहने वाले अतुल सिंह से उसी की कार के अंदर उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर 24 हजार रुपए की नकदी लूटी थी। पुलिस की वर्दी को दागदार करने वाले मड़ियाओं थाने के  सिपाहियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अतुल सिंह से 5 लाख रुपए की मांग भी की थी । पीड़ित अतुल सिंह की तहरीर पर कल ही मडियांव थाने में शिवांशु मिश्रा, अनिल सिंह , सुधीर सिंह और आकाश सिंह के खिलाफ लूट जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और मुकदमा दर्ज करने के महज 24 घंटों के अंदर ही लूट के मुकदमे के आरोपी अनिल सिंह, सुधीर सिंह और कथित पत्रकार शिवांश मिश्रा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। बताया जा रहा है कि लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए अनिल सिंह का पुराना दागदार इतिहास है अनिल सिंह इससे पूर्व वजीरगंज थाने में तैनात था जहां इसकी दबंगई के किस्से आम थे । अतुल सिंह से लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए अनिल सिंह और सुधीर सिंह के रिश्ते अपराधिक प्रवृत्ति के तमाम लोगों बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है । बताया जा रहा है कि लूट का मुकदमा दर्ज कराने वाले अतुल सिंह और शिवांश मिश्रा के बीच पैसे को लेकर कुछ विवाद था जिसके बाद शिवांशु मिश्रा ने अपनी जान पहचान के सिपाही अनिल सिंह , सुधीर सिंह और आकाश सिंह के साथ मिलकर अतुल सिंह से लूट जैसी वारदात को अंजाम दिया था । जानकारों का कहना है कि लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए अनिल सिंह और सुधीर सिंह की कॉल डिटेल की अगर गंभीरता से जांच की जाएगी तो इन दोनों सिपाहियों के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से गठजोड़ का भी खुलासा हो सकता है। वर्दी को दागदार करने वाले सिपाहियों का नाम जब लूट जैसी वारदात में सामने आया तो लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने तत्काल मुकदमा दर्ज करा कर  निष्पक्ष कार्रवाई का जो उदाहरण पेश किया है उससे पुलिस की छवि समाज के सामने और बेहतर हुई है क्योंकि अगर पुलिस की वर्दी को दागदार करने वाले पुलिस महकमे में चंद सिपाही मौजूद है तो पुलिस की वर्दी का मान बढ़ाने वाले और कानून को सर्वोपरि मानने वाले अधिकारियों की भी इस महकमे में कोई कमी नहीं है । मड़ियांव पुलिस ने अतुल सिंह के साथ हुई लूट के मुकदमे में नामजद किए गए 3 लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया है जबकि आकाश सिंह नाम का एक आरोपी अभी फरार है पुलिस जिसकी तलाश कर रही है।

विभूतिखंड में वाहन चोर महानगर में छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

जानकीपुरम पुलिस को मिली दो स्फलताएं

लखनऊ  । अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट के विभूति खंड , महानगर और जानकीपुरम पुलिस को सफलता हाथ लगी है । विभूति खंड पुलिस ने शातिर वाहन चोर लाला पुरवा कैसरगंज बहराइच के रहने वाले राकेश वर्मा उर्फ ननकहू को गिरफ्तार कर चोरी का एक ई रिक्शा बरामद किया है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए राकेश वर्मा के पास से बरामद चोरी का ई रिक्शा कठौता चौराहे के पास से चोरी किया गया था। इसके अलावा महानगर पुलिस ने एक युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के मुकदमे में  फरार चल रहे पांचवी गली निशातगंज महानगर के रहने वाले हिमांशु तिवारी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है हिमांशु तिवारी के खिलाफ छेड़छाड़ और युवती से मारपीट का मुकदमा दर्ज था। इसके अलावा जानकीपुरम पुलिस ने साल 2020 में 14 साल की एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी गडरियन पुरवा जानकीपुरम के रहने वाले राजा रावत को गिरफ्तार कर लिया है वहीं जानकीपुरम पुलिस ने ही सेक्टर जे जानकीपुरम गुडंबा के रहने वाले दयाशंकर यादव उर्फ लाला को उस समय सलीम तिराहा ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया जब हो अवैध तमंचा और कारतूस लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था इससे पहले कि दयाशंकर यादव किसी वारदात को अंजाम दे पाता पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up