अंजुमन मुहिब्बान ए हुसैन की जानिब से प्रोग्राम का आयोजन
लखनऊ।आज (14रमज़ान) को मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हसन as की आमद के मौके पर अंजुमन मुहिब्बान ए हुसैन ने फ़र्राश खाना लखनऊ में रोज़ा अफ्तार और महफ़िल का आयोजन किया। रोज़ा अफ्तार में बुद्धिजीवी, लायर्स,पत्रकार, शायर वगैरा समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए। और देश की तरक़्क़ी ,अमन और कुशहाली की दुआ करी।
रोज़ा अफ्तार के बाद जश्न ए इमाम हसन as की महफ़िल शुरू हुई जिसमें मौलाना डॉक्टर यासूब अब्बास साहब ,मौलाना मोहसिन जाफरी ने अपने खयालातों का इज़हार किया ।
सचिव अदनान हसन (शराफत) संयुक्त सचिव मोहम्मद इमरान (फ़ैज़ी), नौहाख्वान सूबी राहत सहिबेबयाज़ रज़ा अब्बास ने इमाम हसन के जन्म दिवस की शुभकामनाये पेश करी और कार्यक्रम में आने वालों का आभार व्यक्त किया।