दो सिपाहियों सहित चार के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज

अपने आपको एसटीएफ का बता कर तमंचे के बल पर हुई थी लूट

Tirupati: Robbers waylay lorry, loot 7-crore worth mobile phones

लखनऊ ।  लखनऊ  कमिश्नरेट के उत्तरी जोन में मड़ियाव थाना परिसर के आसपास तमंचे के बल पर कथित एसटीएफ कर्मियों के द्वारा की गई लूट के मामले में पुलिस ने मड़ियांव थाने के दो सिपाहियों सहित चार लोगों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । थाने के दो सिपाहियों सहित दर्ज किए गए मुकदमे के बाद सिपाहियों के निलंबन की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है । एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल को मडियांव के रहने वाले अतुल सिंह की तहरीर पर आकाश उर्फ जगदीश लोधी , शिवांशु मिश्रा, सुधीर सिंह और अनिल सिंह के खिलाफ मडियांव थाने में लूट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । एडीसीपी प्राची सिंह का कहना है कि सुधीर सिंह और अनिल सिंह मड़ियांव थाने में ही तैनात हैं और उनके निलंबन की कार्यवाही भी की जा रही है । उनका कहना है की शिवांशु मिश्रा और अतुल सिंह पहले से एक-दूसरे को जानते थे और इन दोनों के बीच पैसे के लेनदेन की कुछ बात पता चली है ।उन्होंने बताया कि अतुल सिंह का आरोप है कि उनसे तमंचे के बल पर अपने आप को एसटीएफ का बताकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है गिरफ्तारी अभी नहीं की जा सकी है गिरफ्तारी की कार्यवाही भी चल रही है । आपको बता दें कि मड़ियाव क्षेत्र के रहने वाले अतुल सिंह नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि चार लोगों ने अपने आप को एसटीएफ का बताकर तमंचे के बल पर उनसे कार में पांच लाख रूप की मांग की थी और मांग पूरी ना होने पर उन्हें जेल भेजने की और एनकाउंटर करने की धमकी भी दी गई । अतुल सिंह का आरोप था कि 24 लूट की घटना थाना परिसर में ही घटित हुई थी जिसमें मडियांव थाने के दो सिपाहियों को भी उन्होंने आरोपित किया था। हालांकि अपने आप को एसटीएफ का बताने वाले लुटेरे भले ही एसटीएफ के नहीं हैं लेकिन एडीसीपी प्राची सिंह के अनुसार इस घटना में मडियांव थाने के दो सिपाहियों की संलिप्तता सामने आई है। यहां पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की निष्पक्ष कार्यवाही भी देखने को मिली कि अतुल सिंह के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का संज्ञान लिया और थाने के दो सिपाहियों सहित चार लोगों के खिलाफ लूट जैसी गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज करवा दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up