बॉलीवुड एक्ट्रेस बेबो और उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा को अकसर साथ में घूमते-फिरते स्पॉट किया जाता है। दोनों की अच्छी बॉडिंग साफ दिखती है। एक बार फिर करीना कपूर और अमृता अरोड़ा एक साथ समय बिता रही हैं। इस बार दोनों को मुंबई में नहीं बल्कि सिंगापुर की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया है। जी हां, अमृता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं। फोटो शेयर करते हुए अमृता बताया है कि वो सिंगापुर की सड़कों पर घूम रही हैं। बता दें कि करीना और अमृता दोनों सिंगापुर घूमने नहीं बल्कि अपने खास दोस्त मनीष मल्होत्रा के समर कलेक्शन के लिए रैंप वॉक करने गए हैं।
बता दें कि करीना अकसर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के लिए रैंप वॉक करती रहती हैं। 25 मार्च को आयोजित हुई इस रैंप वॉक में करीना के साथ रैंप पर नजर आए स्वीटू के टीटू की स्वीटी के कार्तिक आर्यन। कार्तिक करीना के साथ पहली बार रैप पर नजर आए, वहीं करीना और अमृता इससे पहले भी साथ में रैप वॉक कर चुकी हैं। 24 मार्च को ही दोनों मुंबई से सिंगापुर के लिए रवाना हुई थीं, दोनों को साथ में ही एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। बता दें कि अमृता और करीना के घर से निकलने से पहले करीना की मम्मी बबीता उनसे मिलने उनके घर पहुंची थी।