बेटी को स्कूल पहुंचा कर वापस आ रहे पिता की सड़क हादसे में हुई मौत

ठाकुरगंज में सुबह के वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

एहसन मिर्जा फाइल फोटो

रूमीगेट का पास मिली बुजुर्ग की लाश नही हुई शिनाख्त
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में अपनी बेटी को स्कूल पहुंचा कर वापस लौट रहे एक 55 वर्षीय रोजेदार की मौत हो गई। स्कूटी और R15 रेसिंग मोटर साइकिल में हुई टक्कर में R15 मोटरसाइकिल चला रहा युवक भी मामूली तौर से घायल होने के बाद मौके से फरार हो गया । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शक्स को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हाता बुरहान साहब काजमैन सहादतगंज में अपनी पत्नी विम्मी रिजवी और 10 साल की बेटी अलीशा हसन के साथ रहने वाले 55 वर्षीय इफ्तिखार हसन उर्फ एहसन मिर्जा काजमाइन में ही स्टेशनरी की दुकान चलाते थे। एहसन मिर्जा शुक्रवार की सुबह अपनी स्कूटी पर अपनी बेटी अलीशा हसन को बैठाकर यूनिटी स्कूल में पहुंचाने गए थे वापस आते समय सिटी मांटेसरी स्कूल के करीब गलत दिशा से आ रही एक R15 रेसिंग मोटर साइकिल सवार युवक ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी चला रहे एहसन मिर्जा गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एहसन मिर्जा की मौत हो गई । तहसीन गंज चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह ने बताया कि मौके से मिली मोटरसाइकिल के नंबर से पता चला है कि मोटर साइकिल का मालिक अनूप कुमार सैनी है उन्होंने बताया कि मोटर साइकिल चला रहे युवक की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है । बताया जाता है की हादसे में मौत का शिकार हुए अहसन मिर्जा रोजे से थे।रोजेदार एहसन मिर्जा की मौत की खबर जब उनके घर और मोहल्ले में पहुंची तो वहां कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि एहसन मिर्जा धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान थे और वो एक भी रोजा नहीं छोड़ते थे और आज भी वो रोजे से ही थे रोजे की हालत में ही उनकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि एहसन मिर्जा की स्कूटी में टक्कर मारने वाली रेसिंग बाइक R15 पर सवार दोनों युवक को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी है । इसके अलावा चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत रूमी गेट के नीचे शुक्रवार की दोपहर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश पड़ी होने की सूचना पर चौक पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । रूमी गेट चौकी इंचार्ज गुरप्रीत कौर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों के अनुसार मृतक यही फुटपाथ पर रहकर भीख मांगता था और काफी दिनों से बीमार चल रहा था उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up