डीसीएम और स्वीफ्ट कार में हुई भीषण टक्कर
तीन एमबीबीएस छात्रों की मौत एक घायल
लखनऊ । लखनऊ ग्रामीण के मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चिहुटा के पास रविवार की देर रात हरदोई की तरफ से लखनऊ आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार और लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रही एक डीसीएम गाड़ी में आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई जिसमें कार में सवार एमबीबीएस के 3 छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है । सूचना पाकर पहुंची मलिहाबाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के कुर्सी रोड पर स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बदायूं वाली मस्जिद शाहाबाद गेट रामपुर के रहने वाले अयान , अजीत नगर सिविल लाइन रामपुर के रहने वाले अमन अंसारी एल्डिको गार्डन रामपुरवा अनवरगंज कानपुर के रहने वाले अशरफ आनंदपुर रिंग रोड लखनऊ के रहने वाले सैयद ताहा रिज़वी बीती रात अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर हरदोई की तरफ से लखनऊ इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की तरफ जा रहे थे । रात करीब 1 बजे मलिहाबाद थाना क्षेत्र के चिहुटा के पास सामने से आ रही एक तेज़ रफ़्तार डीसीएम गाड़ी ने स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार अयान , अमन और अशरफ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में सवार सैयद ताहा रिजवी के गंभीर चोटे आई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दिल दहला देने वाला यह सड़क हादसा रात करीब 1 बजे हुआ है। बताया जा रहा है रात होने की वजह से दुर्घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने में देर हुई जिसमें 3 छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हादसे की खबर जब इंटीग्रल यूनिवर्सिटी पहुंची तो वहां कोहराम मच गया । सूचना पाकर पहुंची मलिहाबाद पुलिस ने हादसे में मारे गए सभी 3 छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । बताया जा रहा है कि होली की छुट्टी के बाद सभी छात्र अपने घरों से वापस अपनी यूनिवर्सिटी पढ़ाई करने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है स्विफ्ट डिजायर कार में जिस डीसीएम ने टक्कर मारी थी उसे डीसीएम में भैंसे लदी हुई थी और डीसीएम की भीषण टक्कर के बाद कार कई बार पलट कर सड़क के दूसरी तरफ जाकर गिरी थी । बताया यह भी जा रहा है कि हादसे के बाद डीसीएम का चालक मौके से फरार हो गया और डीसीएम से कुछ भैंसे गायब भी बताई जा रही हैं।
काकोरी में डम्फर, मोटर साईकिल में टक्कर एक कि मौत एक घायल
हादसे के बाद सैकड़ो लोगो का दुर्घटना के विरोध में हंगामा
लखनऊ। बीती रात मलिहाबाद मैं हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत के बाद लखनऊ कमिश्नरेट के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधे की चौकी के पास सोमवार की सुबह करीब 9 बजे मौरंग लदे डम्फर ने मोटरसाइकिल सवार मर भीषण टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना के विरोध में काफी देर तक हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर दुर्घटना में मारे गए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है । बताया जा रहा है कि हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। काकोरी थाने की अंधे की चौकी के इंचार्ज शहंशाह हुसैन ने बताया कि मोटर साइकिल पर कछौना हरदोई के रहने वाले 46 वर्ष बृजेश सिंह और उनका 30 वर्षीय भतीजा शालू सिंह सवार था अंधे की चौकी के पास सामने से आ रहे मौरंग लड़े डंपर ने मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे शालू सिंह की मौत हो गई। शहंशाह हुसैन ने बताया कि दुर्घटना के बाद डंपर का चालक डम्फर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया । उन्होंने बताया कि घायल बृजेश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया । आपको बता देंगे हरदोई रोड पर ही मलिहाबाद थाना क्षेत्र में रात 1 बजे हुए सड़क हादसे में एमबीबीएस के 3 छात्रों की मौत हुई थी इस हादसे के महज़ 8 घंटों के अंदर हरदोई रोड पर दूसरा सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई और एक घायल हो गया।