पीजीआई पुलिस ने किया 6 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा चार लोग गिरफ्तार
लखनऊ । पीजीआई थाना क्षेत्र के श्मशान घाट के पास हुई मजदूर की हत्या का पीजीआई पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पीजीआई पुलिस ने लोनी कटरा बाराबंकी के रहने वाले सबरनाथ रैदास ,सेक्टर बी पीजीआई के रहने वाले मोहम्मद वसीम, बाजार शुकुल अमेठी के रहने वाले हेमराज यादव और जरवल रोड बहराइच के रहने वाले माधव मल्लाह को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट और लकड़ी बरामद कर ली है। आज से 6दिन पूर्व 13 मार्च को पीजीआई थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई थी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की आशंका पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। दो दिन बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त लोनी कटरा बाराबंकी के रहने वाले बंसी लाल के पुत्र संतोष के रूप में की। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पुलिस को कुछ सुराग मिलना शुरू हो गए पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस मामले में बारीकी से छान बीन की फिर पुलिस के सामने हत्यारों के चेहरे बेनकाब होना शुरू हो गए। पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद घटना के महज़ 6 दिन के बाद ही शहीद पथ अंडरपास के नीचे से सबरनाथ रैदास, मोहम्मद वसीम, हेमराज यादव और माधव मल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक संतोष काफी दबंग किस्म का व्यक्ति था और वो अक्सर इन लोगों से शराब पीने के लिए पैसे छीन लिया करता था गिरफ्तार किए गए हत्या आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 12 तारीख की रात भी यह लोग आपस में बैठकर शराब पी रहे थे तभी संतोष आया और उसने मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी तभी नशे में धुत संतोष को पीटा और उसे दौड़ाकर उसके सर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर उसके शव को श्मशान घाट के पीछे फेंक दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और घटना के महज़ 6 दिन बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिला बदर अपराधी को उलंघन के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोमती नगर पुलिस ने पकड़ा चोर मोटर पार्ट्स बरामद
वहीं गोमती नगर विस्तार पुलिस ने शातिर चोर मखदुमपुर गोमती नगर विस्तार के रहने वाले शुभम उर्फ राजा विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर चोरी किए गए मोटर पार्ट्स बरामद किए पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए शुभम ने चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
विकास नगर पुलिस के द्वारा जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने वालेअपने सनौली विकास नगर के रहने वाले नंदी वर्मा उर्फ अमन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। विकास नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए नंदी वर्मा को 25 अक्टूबर 2021 को न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत 6 महीनों के लिए जिला बदर किया गया था। जिला बदर की कार्रवाई किए जाने के बावजूद नन्दी वर्मा न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर विकास नगर क्षेत्र में रह रहा था । पुलिस को सूचना मिली कि नंदी वर्मा जिला बदर की कार्रवाई का उल्लंघन कर क्षेत्र में रह रहा है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नन्दी वर्मा को गिरफ्तार कर लिया ।