एक्सयूवी कार और डंफर में हुई जबरदस्त टक्कर
लखनऊ । लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान पथ पर बुधवार की सुबह तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दिल को दहला देने वाला ये भीषण सड़क हादसा सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नूरपुर के पास किसान पथ पर हुआ जहां एक एक्सयूवी कार और एक डम्फर में भीषण टक्कर हुई जिसमें सीकता कुबेर कुशीनगर के रहने वाले अजय कुमार तिवारी के 20 वर्षीय पुत्र सत्यम त्रिपाठी और उसके दो दोस्त 20 वर्षीय निकेश शर्मा उर्फ अभिज्ञान कुमार विश्वकर्मा और 21 वर्षीय आकाश कुशवाहा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक्सयूवी कार और डंपर की टक्कर बुधवार की सुबह तड़के करीब 4 बजे उस समय हुई जब कार चला रहे सत्यम त्रिपाठी ने अपनी कार को मोड़ने का प्रयास किया तभी पीछे से आ रहे डंपर ने कार में भीषण टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी 3 दोस्तो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । हादसे के बाद डंपर का चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सुशांत गोल्फ सिटी थाने के उपनिरीक्षक दीपक पांडे ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी 3 लोग आपस में दोस्त थे और तीनों छात्र थे उन्होंने बताया कि डंपर का चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे की खबर सुनकर पहुंचे सत्यम त्रिपाठी के पिता अजय तिवारी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हादसे की खबर जब मृतकों के परिवार में पहुंची तो वहां कोहराम मच गया । बताया जा रहा है कार में सवार सत्यम त्रिपाठी ,निकेश शर्मा और आकाश कुशवाहा कुशीनगर से लखनऊ आए थे और बुधवार की सुबह तड़के वह अपनी कार में सवार होकर कुशीनगर वापस जा रहे थे तभी सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में जो हादसा हुआ जिसमें तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई।
नशे के कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही

सआदतगंज में 4 अलीगंज में 1 और आलमबाग में 1 गिरफ्तार
लखनऊ । पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में आज सहादतगंज ,अलीगंज और आलमबाग पुलिस को कामयाबी हाथ लगी। तीन थानों की पुलिस ने नशे के 6 सौदागरों को गिरफ्तार कर अवैध गांजा और स्मैक बरामद की हैं । सहादतगंज थाने की पुलिस ने झब्बरन मोहल्ले से नशे का कारोबार करने वाले पुराना चबूतरा सहादतगंज के रहने वाले नमन तिवारी झब्बरन मोहल्ला सहादतगंज के रहने वाले सोनू कुमार यहीं के रहने वाले अन्नू और मायापुरम बुद्धेश्वर पारा के रहने वाले सौरव उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर 66 ग्राम स्मैक बरामद की है । आपको बता दें कि अभी 2 सप्ताह पूर्व ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सआदतगंज थाना क्षेत्र का एक युवक क्षेत्र के एक मोहल्ले में नशा बेचता हुआ दिखाई दिया था क्षेत्र में नशे के कारोबार का वीडियो वायरल होने के बाद सआदतगंज पुलिस की फजीहत हुई थी और पुलिस ने 1 दिन बाद ही वीडियो में दिख रहे छोटू नामक नशे के कारोबारी को गिरफ्तार कर 22 ग्राम स्मैक बरामद की थी। नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी के क्रम में आलमबाग पुलिस ने 1 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ ग्राम गाढ़ा नगराम के रहने वाले मोहित पटेल को गिरफ्तार किया है वही अलीगंज पुलिस ने भी नशे के कारोबारी मड़ियांव के फैजुल्लागंज में किराए के मकान में रहने वाले शिवम कुमार को 5 किलो से ज्यादा गांजे के साथ गल्ला मंडी के पीछे बंधा रोड के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार किया गया शिवम कुमार मूल रूप से जिला अयोध्या का रहने वाला है और वह मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज में किराए के मकान में रहता था । पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागरों के गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है और यह लोग नशे के आदी लोगों को बेचने के लिए स्मैक गांजा कहां से लाते थे।
वाहन चोर गिरफ्तार 3 मोटर साईकिल बरामद
युवती को भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ । अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लखनऊ चलाई जा रही मुहिम में आज महानगर और मानक नगर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। मानक नगर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद। मानक नगर पुलिस ने गायत्री विहार कॉलोनी साईं मंदिर के पास पारा में रहने वाले सरदार प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद की हैं पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया प्रभजीत सिंह शातिर वाहन चोर है पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि प्रभजीत सिंह ने चोरी की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और उसके साथ चोरी की वारदातों में और कौन शामिल रहता था ।इसके अलावा महानगर पुलिस ने एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी सरायमीर आजमगढ़ के रहने वाले मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाई गई युवती को सकुशल बरामद कर लिया है आरिफ के खिलाफ 12 मार्च को युवती की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था । मुकदमा दर्ज करने के बाद महानगर पुलिस हरकत में आई और आज आरिफ को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया।
नशे के तीन कारोबारियों को पुलिस ने पकड़ा
60 ग्राम मार्फीन और नकदी बरामद
नाबालिग युवती से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ। नशे के कारोबार की रोकथाम और नशे का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा चलाई जा रही मुहिम में गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गाजीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर सी में स्थित प्राइवेट स्कूल के पास से नशे के तीन सौदागरों सेक्टर 11 गाजीपुर के रहने वाले अनुज मिश्रा इंदिरा नगर गाजीपुर के रहने वाले राजेश वर्मा और इंदिरा नगर गाजीपुर के ही रहने वाले सोनपाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 ग्राम मार्फीन और करीब 3 हज़ार की नकदी बरामद की है । पुलिस के अनुसार मार्फीन के साथ गिरफ्तार किए गए नशे के तीनों सौदागर नशे के आदि लोगों को नशा बेचते थे पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग नशे कारोबार के अलावा और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गाजीपुर पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागरों के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस करने का प्रयास कर रही है । पुलिस यह पता लगाने का प्रयास भी कर रही है कि नशे के सौदागर मार्फिन कहां से लाए थे और कहां बेचना चाहते थे। इसके अलावा आशियाना पुलिस ने नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ बलात्कार किए जाने के मुकदमे में वांछित राजेंद्र नगर गल्ला मंडी नौबस्ता कानपुर के रहने वाले ऋषभ सविता को गिरफ्तार कर लिया है। ऋषभ सविता के खिलाफ नाबालिग पीड़िता की मां ने चार फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने ऋषभ सविता को गिरफ्तार किया और नाबालिग पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है।