डीसीपी मध्य ने मोबाइलों के वास्तविक मालिको को सौंपे मोबाइल
उन 52 चेहरों पर खुशी देखने को मिली जिनके खोए मोबाइल वापस मिल गए
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन की सर्विलांस टीम ने आज उन 52 लोगों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौटा दी जिनके महंगे मोबाइल गुम हो गए थे । मध्य जोन की सर्विलांस टीम के द्वारा 52 लोगों के गुम हुए कीमती मोबाइलो को तलाश कर आज डीसीपी मध्य के कार्यालय में बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल सौंप दिए गए। मध्य जोन की सर्विलांस टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रशांत वर्मा व उनकी टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद तलाश किए गए 52 मोबाइलों की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। तलाश किए गए मोबाइलों को आज डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने सभी 52 लोगों को उनके मोबाइल वापस लौट आए तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । गुम हुए अपने कीमती मोबाइल पाकर लोगों ने डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक और उनके मोबाइल तलाश करने में मेहनत करने वाली सर्विलांस टीम के साथ न सिर्फ फोटो खिंचवाई बल्कि डीसीपी और सर्विलांस टीम का धन्यवाद भी अदा किया। डीसीपी मध्य के कार्यालय में शनिवार को जिन 52 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल तलाश कर वापस किए गए हैं उनमें से अधिकतर लोगों ने अपने गुम हुए मोबाइल वापस पाने की उम्मीद भी लगभग छोड़ दी थी लेकिन सर्विलांस टीम की मशक्कत से उनके गुम हुए मोबाइल जब उन्हें वापस मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
पीजीआई और महानगर पुलिस ने पकड़े चोर
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आज पीजीआई और महानगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है । पीजीआई पुलिस ने चोरी की सरिया के साथ 2 चोरों को गिरफ्तार किया जबकि महानगर पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। पीजीआई पुलिस में सेक्टर 6 के पास चेकिंग के दौरान गांधीनगर तेलीबाग पीजीआई के रहने वाले अभिषेक और रविंद्र नगर तेलीबाग पीजीआई के रहने वाले दीपक कुमार को गिरफ्तार कर चोरी की आठ लेंथ सरिया बरामद की है गिरफ्तार किए गए चोरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आज ही सरिया चोरी की थी जिसे वो बेचने जा रहे थे। इसके अलावा महानगर पुलिस ने विष्णुपुरी कॉलोनी विकास नगर के रहने वाले अजय दीक्षित को गिरफ्तार कर एक मंदिर से चुराए गए 460 रुपए और महानगर क्षेत्र से एक महिला का चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद करते हुए चोरी की दो वारदातों का खुलासा कर दिया है । पुलिस के अनुसार अजय दीक्षित के पास से बरामद हुआ मोबाइल फोन उसने महानगर क्षेत्र में एक महिला से चोरी किया था जबकि बरामद पैसे उसने एक मंदिर से चोरी किए थे।