फेसबुक ने अखबारों में छपवाया माफीनामा, जानें क्या लिखा

फेसबुक ने अखबारों में छपवाया माफीनामा, जानें क्या लिखा

फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने डेटा चोरी के गंभीर आरोपों को लेकर ब्रिटेन और अमेरिका के नौ प्रमुख अखबारों में पूरे पेज का माफीनामा दिया है। उन्होंने बताया, ‘आपकी जानकारियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। अगर हम नहीं कर पाते हैं तो हम इसके हकदार नहीं है।

ब्रिटेन के बड़े अखबारों’ मेल ऑन संडे, ‘द संडे टाइम्स  और’ द ऑब्जर्वर  के साथ- साथ’ न्यूयॉर्क टाइम्स, ‘वाशिंगटन टाइम्स  और’ वॉल स्ट्रीट जर्नल  में इन विज्ञापनों का प्रकाशन किया गया है।

जुकरबर्ग ने कहा है कि एक शोधार्थी ने एक क्विज विकसित किया था’ जिससे 2014 में करोड़ों लोगों के डेटा में सेंध लगी। उन्होंने कहा, ‘यह विश्वास तोड़ने वाला था और हमें इस बात का खेद है कि हमने तब बहुत कुछ नहीं किया। भविष्य में ऐसा ना हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए अब हम कदम उठा रहे हैं।

विदेशी अखबारों में विज्ञापन देने से पहले डाटा लीक से भारी फजीहत का सामना कर रहे मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि भारत में आगामी चुनावों को देखते हुए वह इसके सिक्योरिटी फीचर्स को और मजबूत कर रहा है।

जुकरबर्ग ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल का हवाला देते हुए कहा कि इसे फेसबुक पर लाया गया है ताकि चुनावों को प्रभावित करने और न्यूज़ को मैनुपुलेट करने वाले फेक अकाउंट्स की पहचान हो सके। ऐसा टूल पहली बार फ्रांस के चुनाव में साल 2017 में लाया गया था।

उन्होंने कहा- ‘नये एआई टूल को हमने 2016 के चुनाव के बाद बनाया था। मैं ऐसा मानता हूं कि करीब 30 हजार से ज्यादा फेक अकाउंट्स जो रूस से जुड़े थे वो ठीक अमेरिका में 2016 में हुए चुनाव की तरह ही रणनीति अख्तियार करना चाहते थे। लेकिन, हमने उन सभी को डिसएबल कर फ्रांस में बड़े पैमाने पर होनेवाली इस तरह की चीजों से बचा लिया।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up