लोगों को बनाया बंधक 30 लाख से ज़्यादा की नकदी व जेवर लूटे
बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई पांच टीमें CCTV कैमरों की जांच जारी
लखनऊ । शनिवार की सुबह बदमाशो ने लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली। पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने शनिवार की सुबह उत्तरी जोन अंतर्गत मड़ियांव थाना क्षेत्र में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एक प्लास्टिक कारोबारी के घर में घुस कर घर में मौजूद 5 लोगों को असलहों के दम पर बंधक बनाया और करीब 20 लाख की नगदी और 20 लाख के जेवर लूट कर आराम से फरार हो गए । अपने आपको नगर निगम का चेकिंग दस्ता बता कर घर में दाखिल हुए बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी के हाथ पर फरसा रखा जिससे वो मामूली रूप से घायल हो गई। दिनदहाड़े व्यापारी के घर में बंधक बनाकर हुई लूट की इस बड़ी सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी । डीसीपी उत्तरी का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्लास्टिक कारोबारी ऋषि गुप्ता अपनी पत्नी शालिनी चंद्रा के साथ मड़ियांव थाना क्षेत्र के श्याम विहार कॉलोनी में रहते हैं शनिवार की सुबह करीब 10 बजे ऋषि गुप्ता जब नहा रहे थे तब उनके घर पर तीन बदमाश आए और ऋषि के नौकर से अपने आप को नगर निगम का चेकिंग दस्ता बताया और ऋषि से मुलाकात की बात कही है नौकर गोलू के द्वारा ऋषि की पत्नी शालिनी को ये बात बताई गई तो ऋषि की इजाजत पर उनके घर आए तीनों लोगों को मेहमानों के कमरे में बैठा दिया गया। ऋषि गुप्ता के अनुसार उनके घर में आए लोगों ने अपने आप को नगर निगम चेकिंग दस्ते का कर्मचारी बताया था व्यापारी ऋषि गुप्ता के अनुसार बदमाशों ने उनके घर में मौजूद उन्हें उनकी पत्नी उनके नौकर गोलू नौकरानी रिंकी और साले करण को असलहो के दम पर डराया और एक कमरे में बंद कर दिया। ऋषि के अनुसार एक बदमाश ने उनकी पत्नी शालनी के हाथ पर हाथ फरसा रख दिया जिससे उसके मामूली चोट आ गई बदमाशों ने असलहों के दम पर पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया और घर की अलमारियों में रखे करीब 15 से 20 लाख रुपए की नकदी और 15 से 20 लाख रुपए के जेवर लूटे और घर के गेट को बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गए । ऋषि गुप्ता ने बताया कि बदमाश करीब उनके घर के अंदर आधा घंटा तक मौजूद रहे बदमाशों के जाने के बाद कमरे में बंद लोगों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे और बाहर से बंद घर के गेट को खोल कर अंदर दाखिल हुए। मड़ियांव थाने की फैजुल्लागंज पुलिस चौकी के एक किलो मीटर के दायरे में स्थित ऋषि गुप्ता के मकान में दिनदहाड़े असलहों के दम पर परिवार को बंधक बनाकर हुई लूट की सनसनीखेज घटना की सूचना के बाद डीसीपी उत्तरी एस चिनप्पा सहित पुलिस के तमाम अफसर मौके पर पहुंचे । डीसीपी एस चिनप्पा ने बताया कि ऋषि गुप्ता के घर में तीन बदमाश दाखिल हुए थे और उन्होंने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की है उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया है उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच भी कर रही है उन्होंने उम्मीद जताई है कि वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
घर के नौकरों से हो रही है पूछताछ
प्लास्टिक के कारोबारी ऋषि गुप्ता के घर में असलहों के साथ दाखिल हुए बदमाशों ने अपने आप को नगर निगम चेकिंग दस्ते का बताया था और बदमाशों ने उनकी पत्नी से पहले पानी मांगा फिर चाय बनाने के लिए भी कहा था ऋषि गुप्ता की पत्नी शालिनी का कहना है कि किचन में वो चाय बना रही थी और उनके पति बदमाशों से कमरे में बात कर रहे थे तभी उन्होंने अपने पति को चाय ले जाने के लिए आवाज दी जैसे ही उनके पति किचन की तरफ आए बदमाशों ने असलहे निकालें और परिवार के सभी लोगों को असलहों के दम पर डराया और बंधक बना लिया। व्यापारी ऋषि गुप्ता का कहना है कि बातचीत और लहज़े थे बदमाश आस पास के ही प्रतीत हो रहे थे उन्होंने कहा कि सामने आने पर वह बदमाशों को जरूर पहचान लेंगे । हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि बदमाश अपने चेहरे पर मांस के भी लगाए हुए थे वारदात के बाद जांच टीमें ऋषि गुप्ता के घर में नौकरी करने वाले गोलू और नौकरानी रिंकी से भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि गोलू कृषि के घर में लंबे समय से नौकरी कर रहा है जबकि नौकरानी रिंकी 6 महीने पहले नौकरी पर आई थी।