अलीगंज में मजदूर की पीट पीट कर हत्या

नशे की हालत में हुआ था विवाद, भाई की तहरीर पर मकदमा दर्ज

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित गल्ला मंडी के करीब अहिबरन पुरवा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक 27 वर्षीय मजदूर की बीती रात शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान पीट पीट कर हत्या कर दी गई । हत्या की सूचना पाकर अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस अभी किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इंस्पेक्टर अलीगंज का कहना है कि आरोपीयो की तलाश जारी है आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार अतरौली हरदोई के रहने वाले राधेश्याम का 27 वर्षीय पुत्र अर्जुन लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिबरन पुरवा में झुग्गी झोपड़ी में रहकर गल्ला मंडी में मजदूरी करता था । बीती रात अहिबरन पुरवा में मातादीन और छंगा के बीच मारपीट हो रही थी जिसमें अर्जुन बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा था मातादीन और छंगा के बीच सुलह कराने पहुंचे अर्जुन से भी छंगा और उसके मामा का झगड़ा हो गया और इस बीच छंगा ने अपने मामा के साथ मिलकर अर्जुन के सर और शरीर पर लाठी-डंडों से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि मृतक अर्जुन के भाई सोनू की तहरीर पर छंगा और उसके मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उन्होंने बताया कि आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं किए जासके हैं लेकिन उम्मीद है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे उन्होंने बताया कि झगड़ा नशेबाज़ी के चक्कर में हुआ था जिसमें अर्जुन की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि हत्या की ये घटना शुक्रवार आधी रात के बाद की है। पुलिस हत्या आरोपी छंगा और उसके मामा की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

घर से सामान खरीदने निकली युवती से दबंगों ने की छेड़छाड़ भाई को भी पीटा

Gangrape And Murder In Jalandhar, Punjab Crime News - जन्मदिन पार्टी में  किया था जलील, गैंगरेप कर मार डाला - Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ की शांति भंग की कार्यवाही

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसाहिबगंज में शुक्रवार की रात अपने घर से परचून की दुकान पर सामान खरीदने गई एक नाबालिग युवती से मोहल्ले के दो लड़कों ने न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि विरोध करने पर युवती को गालियां दी और युवती के पक्ष में आए उसके भाई को दबंगों ने जमकर पीट दिया हालांकि पुलिस छेड़छाड़ के इस मामले को मामूली मारपीट की घटना बता रही है और दो लड़कों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार करने की बात भी कही है। ठाकुरगंज थाने के एसएसआई ज्ञानेश सिंह का कहना है कि इसरार और गोकुल नाम के दो युवकों को शुक्रवार की रात कल्लू नामक एक व्यक्ति की तहरीर पर मारपीट के आरोप में पकड़ा गया था जिन्हें धारा धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है । उप निरीक्षक मनोज पालीवाल ने बताया कि इसरार और गोकुल को कल्लू से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि आज सुबह थाने पर आई एक युवती ने आरोप लगाया है कि इसरार और गोकुल ने उसके साथ छेड़छाड़ की उसका दुपट्टा छीना और विरोध पर उसके भाई को भी मारा पीटा। उप निरीक्षक मनोज पालीवाल का कहना है कि इसरार और गोकुल को कल्लू से मारपीट के मामले में पकड़ा गया था छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है । युवती के द्वारा दी गई तहरीर में घटना का समय शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे का लिखा हुआ है जबकि तहरीर दिए जाने की तारीख 12 मार्च 2022 अंकित है अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस के द्वारा शांति भंग के आरोप में पकड़े गए इसरार और गोकुल के खिलाफ पुलिस युवती की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करती है या फिर युवती के द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप हवा हवाई साबित होते हैं और आरोपियों पर शांति भंग के तहत की गई कार्यवाही ही पर्याप्त साबित होती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up