गाड़ी में ज़्यादा पैसे लेकर कम पेट्रोल डालने को लेकर हुआ विवाद
510 रुपए लेकर भरा साढ़े तीन लीटर पेट्रोल
पुलिस ने एक कर्मचारी को लिया हिरासत में
लखनऊ । पुराने लखनऊ के सआदत गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कैम्पबेल रोड स्थित एसआर पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की रात उस समय पेट्रोल भरवाने वाले एक ग्राहक और पेट्रोल पंप कर्मचारियों से कम पेट्रोल देने को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद नौबत हाथापाई और गाली-गलौज तक पहुंच गई। कैपवेल रोड के रहने वाले योगेंद्र का आरोप था कि उसने मोटर साइकिल में 510 रुपए का तेल भरवाया था जो 5 लीटर से भी ज्यादा होना चाहिए था लेकिन शक होने पर जब उसने तेल गाड़ी से वापस निकलवाया तो उसमें से साढ़े 3 लीटर ही पेट्रोल बाहर निकला। एसआर पेट्रोल पंप कर्मचारियों और मोटर साइकिल में पेट्रोल भरवाने आए योगेंद्र से कहासुनी हुई तो पेट्रोल पंप कर्मचारी आक्रामक हो गए और योगेंद्र से मारपीट पर उतारू हो गए देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी का माहौल हो गया । सूचना पुलिस को मिली तो सहादतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप के कर्मचारी कृष्ण बिहारी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया । मोटर साइकिल में पेट्रोल भरवाने आए योगेंद्र का आरोप था कि उसकी मोटर साइकिल में पंप कर्मचारी नीरज शुक्ला ने कम तेल डाला और पैसे पूरे लिए। इंस्पेक्टर सआदत गंज बृजेश कुमार यादव का कहना है कि कैम्पबेल रोड पर स्थित एसआर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में घट तौली को लेकर पंप कर्मचारियों से कैम्पबेल रोड के रहने वाले योगेंद्र से विवाद हुआ था योगेंद्र से 510 रुपए लेकर साढ़े तीन लीटर ही पेट्रोल देने वाले एक कर्मचारी कृष्ण बिहारी को थाने लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मोटर साइकिल में तेल भरवाने आए योगेंद्र का कहना था कि एक तो जनता महंगा पेट्रोल खरीद रही है और दूजे पंप कर्मचारियों की चोरी की मार भी ग्राहक को सहना पड़ रही है । एसआर पेट्रोल पंप का पेट्रोल की घट तौली का यह पहला मामला प्रकाश में नहीं आया है इससे पहले भी कई बार एसआर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए कई लोगों द्वारा घटतौली की आशंका पर पंप पर हंगामा किया जा चुका है हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं हुआ है लेकिन ऐसे मामले में मुकदमा दर्ज जरूर होना चाहिए क्योंकि जनता पूरे पैसे देकर कम तेल पाती हैं जो सरासर जनता के साथ धोखा है।