25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार तमंचा कारतूस बरामद
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन के गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत भाखामऊ में शुक्रवार की रात करीब सवा 9 बजे पुलिस की 25 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाश के बीच हुई फायरिंग में कोई पुलिसकर्मी तो घायल नहीं हुआ लेकिन आत्मरक्षार्थ पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली में बदमाश के पैर में गोली लगी और वो वहीं घायल होकर गिर पड़ा । घायल बदमाश को गुडंबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की रात इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश चंद्र साहू अपनी टीम के साथ गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत भाखामऊ में शुक्रवार की रात करीब 9:15 बजे चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें मोटर साइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति आता नजर आया जिसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें मोटर साइकिल सवार बदमाश के पैर में गोली लगी और वो वही गिर गया पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश मूल रूप से अजीतमल थाना क्षेत्र अंतर्गत औरैया का रहने वाला मोनू पंडित है मोनू पंडित मौजूदा समय में काशीराम कॉलोनी उन्नाव में रहता था । मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए मोनू पंडित के खिलाफ गुडंबा थाने में भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था जिसमें वो फरार चल रहा था । मोनू पंडित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त उत्तरी के द्वारा 25 हज़ार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए मोनू पंडित के पास से एक मोटर साइकिल 315 बोर का एक तमंचा 3 ज़िंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए मोनू पंडित के खिलाफ औरैया और उन्नाव में भी मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है । पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए 25 हज़ार के इनामी बदमाश मोनू पंडित के खिलाफ और कहां-कहां मुकदमे दर्ज हैं और उसने अपराध की और कितनी वारदातों को अब तक अंजाम दिया है।