24 घण्टो के अंदर हत्या आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में हुए 65 वर्षीय बुजुर्ग चौकीदार बुधलाल राठौर हत्याकांड का जानकीपुरम पुलिस ने महज 24 घंटों के अंदर खुलासा करते हुए हत्या आरोपी नैमिश्रण सीतापुर के रहने वाले सरोज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए सरोज कश्यप के खिलाफ अलीगंज के रहने वाले मृदुल कुमार पांडे ने कल ही अपने चौकीदार 65 वर्षीय बुद्ध लाल राठौर की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था । आरोप है कि सरोज कश्यप ने बुधवार की रात शराब के नशे में धुत होकर पड़ोस के कमरे में रहने वाले चौकीदार बुधलाल राठौर के सर पर ईट से ताबड़तोड़ कई वार कर उनकी हत्या कर दी थी। चौकीदार बुधलाल राठौर की हत्या करने के बाद सरोज कश्यप मौके से फरार हो गया था पुलिस ने मृदुल कुमार पांडे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और मुकदमा दर्ज करने के महज़ 24 घंटों के अंदर की बुजुर्ग चौकीदार की हत्या के आरोपी सरोज कश्यप को जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया।
युवती से छेड़छाड़ करने वाला पारा में गिरफ्तार
आशियाना पुलिस ने पकड़ा चोर चिनहट पुलिस ने की जिलाबदर की कार्यवाही
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में पारा और आशियाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है । पारा पुलिस ने जलालपुर पारा के रहने वाले दीपक प्रताप सिंह उर्फ रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है पारा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दीपक प्रताप सिंह पर आरोप है कि उसने एक घर के अंदर घुस कर नाबालिग युवती का हाथ पकड़ कर उससे छेड़छाड़ की थी । नाबालिग युवती के परिजनों की तहरीर पर दर्ज किए गए मुकदमे में आरोपी बनाए गए दीपक प्रताप सिंह को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया । इसके अलावा आशियाना पुलिस ने शातिर चोर सेक्टर एम एलडीए कॉलोनी आशियाना के रहने वाले बृजेश साहू को जोनल पार्क के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान भारी मात्रा में बरामद किया है । पुलिस ने बृजेश साहू के कब्जे से दो पुराने लैपटॉप 7 पुराने मोबाइल 6 साइकिल 7 हेलमेट 2 ड्रिल मशीन 4 रिम और कार मॉनिटर बरामद किया है। पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए बृजेश साहू ने चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। इसके अलावा माननीय न्यायालय के आदेश पर चिनहट पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के अनोराकला चिनहट के रहने वाले ललित यादव को उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम 1970 के तहत 6 महीनों के लिए जिला बदर कर दिया है । चिनहट पुलिस के द्वारा न्यायालय के आदेश पर जिला बदर किए गए ललित यादव के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं।