धीरू अवस्थी द्वारा रविदास मेहरोत्रा का जबरदस्त स्वागत
यहिया गंज व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हैं धीरू अवस्थी
समर्थकों ने की आतिशबाजी बाटी मिठाई रविदास मेहरोत्रा ने मंदिर में टेका मत्था
लखनऊ। लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा का आज सुभाष मार्ग पर स्थित धीरुभाई कांप्लेक्स में भव्य स्वागत किया गया।
यहिया गंज व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरू अवस्थी के द्वारा आयोजित किए गए स्वागत एवं सम्मान समारोह में आए नवनिर्वाचित विधायक रविदास मेहरोत्रा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई खिलाकर उन्हें जीत की बधाई दी गई। इस अवसर पर धीरुभाई कांप्लेक्स के बाहर समाजवादी पार्टी के समर्थकों के द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई और ढोल की धुन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डांस कर रविदास मेहरोत्रा की जीत की खुशी मनाई । स्वागत समारोह में आए निर्वाचित विधायक रविदास मेहरोत्रा ने महादेव मंदिर में मत्था टेका और भगवान महादेव का जीत के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर रिंकू यादव, आशीष जयसवाल, अभय शुक्ला, अमन जयसवाल, डब्बू गुप्ता, राहुल तिवारी, मयंक तिवारी, रोहित सिंह के अलावा मनोज मिश्र आदि तमाम लोग उपस्थित थे।
सम्मान समारोह के आयोजक धीरू अवस्थी ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक रविदास मेहरोत्रा मेहनतकश नेता है और वो पहले की तरह इस बार भी अपने मध्य विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ये विश्वास पूरे क्षेत्र की जनता को है और उन्हें उम्मीद है कि रविदास मेहरोत्रा जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे क्योंकि रविदास मेहरोत्रा ज़मीनी नेता है और वो लोगो की समस्याओं को बखूबी समझते है। सम्मान एवं स्वागत समारोह में आए विधायक रविदास मेहरोत्रा ने यहियागंज व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरू अवस्थी के गले मिलकर उनका आभार भी प्रकट किया।