लखनऊ की 9 सीटों में B.J.P. 7 सीटें जीती
भारतीय जनता पार्टी के आशुतोष टंडन,डाक्टर नीरज बोरा,बृजेश पाठक,
योगेश शुक्ला, जय देवी,अमरीश कुमार,राजेश्वर सिंह ने लहराया जीत का परचम
समाजवादी को मिली 2 सीटें लखनऊ पश्चिम से सपा के अरमान खानऔर मध्य से रविदास मेहरोत्रा जीते
लखनऊ । 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की ओर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय हो गया। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में हुए चुनाव के नतीजे 10 मार्च की सुबह से जब आना शुरू हुए तो सुबह से ही नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नजर आए और दोपहर होते-होते ये तस्वीर साफ हो गई थी प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजों में लखनऊ की 7 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज की जबकि 2 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया । लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरमान खान ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अंजनी श्रीवास्तव को 10169 वोटों से शिकस्त दी लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के रविदास मल्होत्रा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रजनीश गुप्ता को 10935 वोटों से हराया लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के आशुतोष टंडन ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अनुराग भदौरिया को 68731 वोटों से हराया लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ नीरज बोरा ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूजा शुक्ला को 33953 वोटों से शिकस्त दी लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बृजेश पाठक ने अपनी जीत दर्ज कराते हुए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजीव गांधी को 39512 वोटों से हरा दिया लखनऊ बक्शी का तालाब विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश शुक्ला ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गोमती यादव को 28612 वोटों से हराया जबकि लखनऊ मलिहाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार जय देवी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार को 7745 फोटो से हरा दिया लखनऊ मोहनलालगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमरीश कुमार ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुशीला सरोज को 16548 वोटों से शिकस्त दी लखनऊ सरोजनी नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा को 52693 वोटों से हरा कर अपनी जीत का परचम लहराया। उम्मीदवारों के जीत के नतीजे आने के बाद उनके समर्थकों में जोश का आलम देखने लायक था जीत के बाद उम्मीदवार जब अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने उन्हें गोद में उठा लिया और आतिशबाजी कर ढोल नगाड़े बजाए और जीत की खुशी में जमकर नाच गाना भी हुआ । जीत की खुशी में विधायकों के समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की मुबारकबाद भी दी । हालांकि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत तो मिल गया लेकिन 2017 के मुकाबले 2022 में भारतीय जनता पार्टी वो नतीजे नहीं ला पाई जो 2017 में लाई थी 2017 में 50 का आंकड़ा पार न कर पाने वाली समाजवादी पार्टी ने इस बार वैसे तो सरकार बनाने की अपनी उम्मीद को छोड़ दिया लेकिन समाजवादी पार्टी ने भी 100 से ज्यादा सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष जरूर तैयार कर लिया है। 2022 के चुनाव में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही देखने को मिला इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस पार्टी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।
विजेता प्रत्याशियों को मिले मत
अरमान खान को मिले 119359 वोट रविदास मेहरोत्रा को 104488, आशुतोष टण्डन को 152928, नीरज बोरा को 139159, बृजेश पाठक को 108147, योगेश शुक्ला 142072, जय देवी को 106372 , अमरीश कुमार को 107089, राजेश्वर सिंह को मिले 146604 वोट
दूसरे नम्बर पर रहे प्रत्याशियों को मिले मत
अंजनी श्रीवास्तव को 109190 रजनीश गुप्ता को 93553, अनुराग भदौरिया को 84197, पूजा शुक्ला को 105206, राजू गांधी को 68635 , गोमती यादव को 113460, सुरेंद्र कुमार को 98627, सुशीला सरोज को 90541 अभिषेक मिश्रा को 93911 वोट मिले।