लोक भवन के सामने सेनिटाइजर छिड़क कर लगाई आग
लखनऊ । 10 मार्च की दोपहर से जब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव नतीजे आने शुरू हुए और यह साफ होने लगा कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बन रही है। भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ की थी लोग जीत के जश्न में डूबे थे उसी समय विधानसभा के सामने लोक भवन के गेट नंबर 2 के बाहर एक व्यक्ति ने अपने शरीर पर सैनिटाइजर छिड़ककर आग लगा ली यह तो अच्छा रहा कि विधानसभा सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने आग को बुझा कर उस व्यक्ति को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया । पुलिस के अनुसार अपने शरीर पर सैनिटाइजर छिड़क कर आग लगाने वाला व्यक्ति सिविल लाइन कानपुर नगर का रहने वाला नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर है जो कानपुर नगर का समाजवादी पार्टी का नगर उपाध्यक्ष भी है। बताया जा रहा है कि पिंटू ठाकुर समाजवादी पार्टी की हार से आहत होकर विधानसभा के सामने पहुंचा और अपने शरीर पर उसने सैनिटाइजर छिड़ककर आग लगा ली। पुलिस के अनुसार अपने शरीर पर सैनिटाइजर छिड़ककर आग लगाने वाला पिंटू ठाकुर 20% जल गया है और उसकी हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताइ है। बताया जा रहा है कि अपने शरीर पर सैनिटाइजर छिड़ककर आग लगाने वाला समाजवादी पार्टी कानपुर नगर का उपाध्यक्ष पिंटू ठाकुर मतगणना स्थल पर ईवीएम की निगरानी भी कर रहा था और जब समाजवादी पार्टी के हक में नतीजे नहीं आए और प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने के संकेत मिले तो उसने आहत होकर अपने शरीर पर सैनिटाइजर छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया । राहत की बात यह रही कि सुरक्षाकर्मियों ने उसे समय रहते बचाकर अस्पताल पहुंचा दिया।
युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार
चोरी के मुकदमे में वांछित को हसनगंज पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आज कृष्णानगर और हसनगंज पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। हसनगंज पुलिस ने सेक्टर एम आशियाना के रहने वाले शानू सैनी को गिरफ्तार किया है शानू सैनी पर आरोप है कि वो एक युवती को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज कर काफी दिनों से परेशान कर रहा था युवती के परिजनों के द्वारा शानू सैनी के खिलाफ कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था युवती को परेशान करने वाले शानू सैनी को आज कृष्णा नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही कटरा आज़म बेग चौक के रहने वाले साकिर खान को हसनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया फ़ाख़िर खान चोरी के मुकदमे में वांछित था और उसके खिलाफ हसनगंज थाने में 5 दिन पूर्व चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था । चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे फाख़िर को आज हसनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।