मौलाना यासूब अब्बास के मकान में तेंदुआ घुसने की खबर से हड़कंप

मौलाना यासूब अब्बास के भाई के मकान में तेंदुआ घुसने की ख़बर से इलाक़े में दहशत

तेंदुआ नहीं घर में दाखिल हुई थी बिल्ली

CCTV कैमरे में दिखी बड़े आकार की बिल्ली

लखनऊ । सहादत गंज थाना क्षेत्र के मंसूर नगर में रहने वाले वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास के भाई के घर में तेंदुआ घुसने की खबर लोगों के कानों में दाखिल हुई। मौलाना के भाई के घर में तेंदुआ घुसने की सूचना पुलिस को भी दी गई देखते ही देखते मंसूर नगर में स्थित उनके मकान के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि उनके मंसूर नगर स्थित मकान अतहर विला में उनके भाई का परिवार रहता है जहां पर्शियन बिल्ली घुसी थी पर्शियन बिल्ली काफी बड़ी होती है घर की महिलाओं ने सीसीटीवी कैमरों में बिल्ली को देखा तो वो भ्रमित हो गई बड़ी बिल्ली को देखकर तेंदुआ समझा गया और सूचना पुलिस को दी गई उन्होंने बताया कि पूरे घर को चेक कर लिया गया है कहीं कोई तेंदुआ नहीं मिला उन्होंने बताया कि ये साफ हो गया कि उनके घर में तेंदुआ नहीं बल्कि पर्शियन बिल्ली घुसी थी जिसे तेंदुआ समझ गया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई थी पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घर को चेक किया गया ये पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि उनके घर में बिल्ली ही दाखिल हुई थी । इस संबंध में कश्मीरी मोहल्ला चौकी के इंचार्ज ने बताया कि मौलाना यासूब अब्बास के मंसूर नगर स्थित मकान में तेंदुआ दाखिल होने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम को भी सूचना दे दी गई थी लेकिन सीसीटीवी कैमरे से ये साफ हो गया कि मौलाना के घर में तेंदुआ नहीं बल्कि बड़े आकार की बिल्ली ही दाखिल हुई थी जिसे तेंदुआ समझ के घर की महिलाएं भयभीत हुई थी । पुराने लखनऊ में मौलाना यासूब अब्बास के घर में तेंदुआ दाखिल होने की सूचना के बाद आसपास के रहने वाले सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे तेंदुए की सूचना से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया लेकिन चंद मिनटों में ही ये साफ हो गया थी मौलाना के घर में तेंदुआ नहीं बल्कि पर्शियन बिल्ली दाखिल हुई थी जिसे तेंदुआ समझा गया था। आपको बता दें कि अभी चंद महीनों पहले ही लखनऊ के जानकीपुरम, गुडंबा इंदिरानगर और चिनहट क्षेत्र में तेंदुए ने दाखिल होकर कई लोगों को घायल किया था जंगल से भटक कर लखनऊ में आए तेंदुए ने कई दिनों तक लोगों को भयभीत कर दिया था और लोगों को उनके घरों में ही कैद होना पड़ा था बुधवार की शाम पुराने लखनऊ के लोगों ने जब मौलाना के घर में तेंदुआ घुसने की खबर सुनी तो लोग कुछ देर के लिए भयभीत जरूर हुए लेकिन कुछ देर में ही लोगों को जब यह मालूम हुआ कि उनके घर में तेंदुआ नहीं बल्कि बड़े आकार की पर्शियन बिल्ली दाखिल हुई थी तो लोगों के चेहरे पर इतमीनान दिखने लगा।अभी यह पता नहीं चल सका है कि मौलाना के घर में दाखिल हुई पर्शियन बिल्ली किसकी थी और वह कहां से आई थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up