24 घंटों के दौरान हत्या की दूसरी वारदात ?
नहीं हुई शिनाख्त जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट में पिछले 24 घंटों के दौरान हत्या की दूसरी वारदात आज कैसरबाग थाना क्षेत्र में सामने आई है जहां एक कम्पाउंड में 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान के अलावा गर्दन पर भी धारदार हथियार से वार किए जाने का निशान नजर आ रहा था। सूचना पाकर पहुंची कैसरबाग पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इंस्पेक्टर कैसरबाग ने बताया कि जय हिंद कॉन्प्लेक्स के पास एक कंपाउंड के 25 वर्षीय युवक की लाश मिली है मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। कैसरबाग की चाइना बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज तौहीद अहमद ने बताया कि अज्ञात युवक का शव मिला है वहीं कुछ दूर पर स्थित एक मजार पर जियारत करने आए चांद बाबू नाम के व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा उन्होंने बताया कि मृतक के कपड़ों की जेब से चाबी मिली है इसके अलावा कोई और चीज़ नहो मिली जिससे उसकी शिनाख्त हो सके उन्होंने बताया कि धारदार हथियार से वार के निशान मृतक के गले पर भी मिले है जिससे यही कहा जा सकता है कि उसकी हत्या की गई है। चौबीस घंटों के दौरान धार धार हथियार से हत्या की लखनऊ कमिश्नरेट में ये दूसरी घटना है मंगलवार की शाम पीजीआई थाना क्षेत्र में आसिफ नाम के अंडा रोल दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी । आसिफ की हत्या के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आज कैसरबाग में इसी तरह की एक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतक के शव के पास से व्हाइटनर की शीशी भी मिली है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है मुमकिन है कि नशेबाजी के चक्कर में युवक का किसी से विवाद हुआ और इस दौरान मारपीट में उसकी हत्या कर दी गई हो । पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा भी चेक कर रही है । समझा जा रहा है कि शव की शिनाख्त होने के बाद वारदात का खुलासा जल्द हो सकता है। अंदाज़ा ये भी लगाया जा रहा है कि मृतक कही आसपास का भी हो सकता है।