अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजन

शिया पी .जी. कालेज में विधि संकाय की जानिब से

इस अवसर पर पंद्रह टीमों ने भाग लिया

लखनऊ। संवाददाता, विधि संकाय, शिया पीजी कॉलेज की जानिब से अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च के अवसर पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस क्विज़ प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया प्रत्येक टीम में 3 सदस्य शामिल थे। टीमों का नाम भारत की वीरांगनाओं महिलाओं के नाम पर रखा गया था।
इस क्विज प्रतियोगिता में विजेता टीम रही रानी लक्ष्मीबाई ( प्रेयेश सिंह, सैफ अली खान, शहजैब हसन)
1st रनर अप टीम रही सरोजनी नायडू, दिव्य हरिहरन, आफरीन नाज़, तलत फातिमा) दूसरी रनर अप टीम रही कस्तूरबा गांधी ( हसन फातिमा, इफ्फत खान, मनीषा सिंह )
क्विज प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले जेंडर इक्विल्टी को बढ़ावा देने के लिए पर्ची के माध्यम से एक 4th सेम की स्टूडेंट उरूज़ अजीज़ को मुख्य अतिथि चुना गया।
संकाय इंचार्ज डॉक्टर एस एम हसनैन ने क्विज प्रतियोगिता शुरू होने से पहले उन्होंने महिला सशक्ति कारण के बढ़ावा देने की बात कही साथ ही विद्यार्थीयों को इस तरह के शैक्षिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरणा भी दी।
क्विज प्रतियोगिता में जज की भूमिका में रहे हैं , विधि संकाय इंचार्ज डॉक्टर एस एम हसनैन, एसोसिएट प्रोफेसर व कोडिनेटर, गर्ल्स सेक्शन डॉक्टर एस सादिक हुसैन, वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एस मोहसिन रजा, डॉक्टर अजयवीर, डॉक्टर कमलजीत मणि मिश्रा, डॉ एस नुजहत हुसैन।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन विधि संकाय असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एजाज हुसैन ने किया।
संचालन समिति में शामिल रहे डॉक्टर एजाज हुसैन, डॉक्टर, वहीद आलम, डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up