गोमती नगर पुलिस को मिली सफलता

फर्जीवाड़ा करने वाले 7 जालसाज गिरफ्तार

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की गोमती नगर पुलिस ने आज लखनऊ विकास प्राधिकरण स्मारक समिति में हुए 48 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण के लेखा अधिकारी संजय सिंह सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है । गोमतीनगर पुलिस के द्वारा केरल के रहने वाले संदीप पुथनमाडम , मैसूर कर्नाटक के रहने वाले दीपक यादवा, कुर्सी रोड गुडम्बा के रहने वाले शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू, चंद्रलोक कॉलोनी अलीगंज के रहने वाले रविकांत पांडे, जिला देवरिया के रहने वाले आकाश कार्तिकेय और विराट खंड गोमती नगर के रहने वाले कृष्ण मोहन श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर 3 वाहन और तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं । पुलिस के अनुसार 16 सितंबर 2021 को लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्मारक, संग्रहालयो, संस्थाओं , पार्कों उपवनों आदि प्रबंधक समिति के मुख्य प्रबंधक पवन कुमार गंगवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पवन कुमार गंगवार के द्वारा गोमती नगर थाने में दर्ज कराए गए जालसाजी के मुकदमे की जांच में पता चला कि स्मारक समिति के लेखा अधिकारी संजय सिंह के द्वारा एलडीए के दलाल शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू को बताया गया कि कर्मचारियों का 276 करोड़ रुपए बैंक में निवेश कराना है संजय सिंह के द्वारा शैलू को बताई गई बड़ी रकम जमा कराए जाने की बात को शैलू ने अपने साथी दीपक पी और मुकेश पांडे को बताई और यह लोग मुकेश व दीपक के साथ रोशनाबाद शाखा की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक नागेंद्र पाल से मिले और एफडी कराने की बात कही गई । पुलिस के अनुसार शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू ने षड्यंत्र रच कर स्मारक समिति के 48 करोड़ रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा की रोशनाबाद शाखा में कृष्ण मोहन श्रीवास्तव के नाम का अकाउंट खोल कर उसमें जमा करा दिए गए। पुलिस के अनुसार फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से 48 करोड़ रुपयों में से संदीप पी के द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से स्मारक समिति का 35 करोड़ रुपया पे राइट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया बाद में इन रुपयों को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में भेज कर 2-2 करोड़ रुपए की एफडी के बांड बनाए गए और इन एफडी के बांड को शैलू के द्वारा संजय सिंह को पहुचाए गए । पुलिस के अनुसार 38 करोड़ की कुल 19 एफडी संजय सिंह ने प्राप्त की। पुलिस के अनुसार पे राइट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अकाउंट में बचा 10 करोड़ रुपया कंपनी के डायरेक्टर सतीश पांडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर हड़प लिया । गोमती नगर थाने में मुख्य प्रबंधक पवन कुमार गंगवाल के द्वारा दर्ज कराए गए इससे बड़े फर्जी वाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे विभाग का 48 करोड़ रुपया हड़प करने वाले जालसाज़ों का खुलासा होता चला गया आखिरकार कई महीनों की जांच के बाद गोमतीनगर पुलिस ने आज 48 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया।

बाज़ार खाला पुलिस ने पकड़े लुटेरे 7 वारदातों का खुलासा

पुलिस के गुडवर्क पर सोशल मीडिया में उठे सवाल

पारा और महानगर में लुटेरे गुडम्बा में चोर गिरफ्तार

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की बाजार खाला पुलिस ने आज चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की 7 वारदातों का खुलासा करते हुए लूटी गई 4 सोने की चैन और करीब 30 हज़ार रुपए की नकदी के अलावा लूट की वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली 2 स्कूटी बरामद की है । बाज़ार खाला पुलिस के द्वारा ब्रह्माणी टोला ठाकुरगंज के रहने वाले कमलेश तिवारी, डूडा कॉलोनी ठाकुरगंज के आरिफ, हैदर कालोनी ठाकुरगंज के कादिर और खजुवा बाजार खाला के करनपाल को मुखबिर की सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । प्रभारी उपनिरीक्षक बाजार खाला शिव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने हीं कि 4 दिन पूर्व तिलक नगर में चंद्रशेखर जैन की पत्नी रंजना जैन से गेट खटखटा कर उनके गले से चेन लूटी थी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने पारा थाना क्षेत्र में लूट की पांच वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है जबकि एक वारदात जानकीपुरम में अंजाम देने के बाद लुटेरों के द्वारा कुबूल की गई है। बाजार खाला पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरों के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं पुलिस के द्वारा शातिर लुटेरों के गैंग के खुलासे पर सोशल मीडिया पर सवालिया निशान भी उठाए गए सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो संदेश में यह भी आरोप बाजार खाला पुलिस पर लगा कि बाज़ार खाला पुलिस लुटेरों से लूट की चेन खरीदने वाले सुनार को छोड़ने के चक्कर में है सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज में ये भी कहा गया कि बाजार खाला पुलिस पकड़े गए सुनार से 16 चैन मांग रही है हालांकि प्रभारी उपनिरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है और लुटेरों से चेन खरीदने के शक में पकड़े गए सुनार से पुलिस पूछताछ कर रही है उन्होंने बताया कि बिना पुख्ता तथ्यों के किसी की गिरफ्तारी दिखाई जाना गलत है इसलिए पुलिस पूरी तरह से मुतमईन होना चाहती है कि जिस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है उसके द्वारा इन लुटेरों से चैन खरीदी जाती थी या नहीं । उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज मनगढ़त है और उनमें कोई सच्चाई नही है । इसके अलावा पारा पुलिस ने दो शातिर लुटेरों भुवर ठाकुरगंज के रहने वाले अभिषेक राजपूत और बमरौली काकोरी के रहने वाले सचिन चौरसिया को गिरफ्तार कर लूट का एक मोबाइल और 500 रुपए की नकदी बरामद की है। अभिषेक के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं जबकि सचिन के खिलाफ 1 मुकदमा दर्ज है। महानगर पुलिस ने शातिर लुटेरे आशीष गोस्वामी को गिरफ्तार कर लूट का एक मोबाइल और 620 रुपए की नकदी बरामद की। इसके अलावा गुडंबा पुलिस ने दो शातिर चोरों कल्याणपुर गुलंबा के रहने वाले शशांक मौर्या और गुडंबा के ही रहने वाले सिकंदर कश्यप को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।

अमीनाबाद में पेंट की दुकान में लगी आग

लाखो रुपए का नुकसान कोई जनहानि नही

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के अमीनाबाद थाने के करीब भीड़भाड़ वाले इलाके में सोमवार की दोपहर एक पेंट की दुकान में भीषण आग लगने के बाद वहां हड़कंप मच गया। पेंट की दुकान में लगी आग ने पल भर में ही विकराल रूप धारण कर लिया । जिस समय पेंट की दुकान में आग लगी थी उस समय दुकान में दुकान के कर्मचारियों के अलावा कई ग्राहक भी मौजूद थे। अमीनाबाद थाने के करीब दुकान में लगी आग की सूचना पाकर अमीनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक के बाद एक दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद पेंट की दुकान में लगी आग को बुझा दिया । अमीनाबाद थाने के करीब पेंट की जिस दुकान में आग लगी थी उस दुकान के मालिक मनोज माहेश्वरी हैं। इंस्पेक्टर अमीनाबाद ने बताया कि दुकान में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है और आग लगने की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन भी नहीं किया जा सका है उन्होंने बताया कि करीब 10 गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया गया है आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। समझा जा रहा है कि सोमवार की दोपहर पेंट की दुकान में आग बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी लेकिन पुलिस ने अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बताया है कि आग लगने का कारण क्या था । बताया जा रहा है कि पेंट की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up