नाबालिग सहित 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार 9 मोबाइल 3 मोटर साईकिल बरामद
गोसाईगंज, पति ने की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जौखण्डी मे आज अपनी पत्नी की हत्या करने वाले पति को गोसाईगंज पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर आला कत्ल लकड़ी बरामद कर ली है। गोसाईगंज पुलिस के द्वारा चौखंडी गोसाईगंज के रहने वाले कुलदीप कुमार रावत को गिरफ्तार किया गया है। कुलदीप कुमार रावत के खिलाफ महिपाल खेड़ा सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले सुनील दत्त रावत ने अपनी बहन जया रावत की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मुकदमा अपने बहनोई कुलदीप कुमार के खिलाफ दर्ज कराया था। कुलदीप कुमार ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी जया रावत की लकड़ी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पत्नी की हत्या कर फरार हुए पत्नी के कातिल पति कुलदीप कुमार रावत को गोसाईगंज पुलिस ने हत्या की घटना के चंद घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया।
चोरी करने वाली नौकरानी को पुलिस ने पकड़ा
जानकीपुरम में 3 चोर गुडम्बा में 2 चाकुबाज़ गिरफ्तार
लखनऊ । अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही है मुहिम में कृष्णानगर, जानकीपुरम और गुडम्बा पुलिस को सफलता हाथ लगी है । कृष्णा नगर पुलिस ने जयप्रकाश नगर कृष्णा नगर के रहने वाले जावेद अली की पत्नी जैस्मीन खातून को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई जैस्मिन खातून पर आरोप है कि उसने 2 दिन पूर्व जयप्रकाश नगर में रहने वाली प्रेरणा के मकान में चोरी की थी गिरफ्तार की गई जेसमीन प्रेरणा के घर में नौकरी करती थी और उसने मालकिन के घर से सोने के जेवरात चोरी किए थे पुलिस ने जैस्मिन के पास से चोरी के जेवरात बरामद कर लिए है। इसके अलावा जानकीपुरम पुलिस ने तीन शातिर चोरों बरौरा ठाकुरगंज के रहने वाले राजू ननकन तकरोही इंदिरा नगर के रहने वाले सूरज वर्मा और तकरोही इंदिरा नगर के ही रहने वाले गोलू उर्फ श्यामसुंदर को नौवा खेड़ा श्मशान घाट के पीछे से उस समय गिरफ्तार किया जब यह लोग वहां चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे । पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी की वारदातों में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और चोरी का सामान बरामद किया है । पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए चोरों ने चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। इसके अलावा गुडंबा पुलिस ने 3 दिन पूर्व टेढ़ी पुलिया के पास हुई चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आई आई एम रोड मड़ियांव के रहने वाले शिवम दशरथ सिंह और आदर्श सिंह को गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 3 मार्च को टेढ़ी पुलिया के पास इन्हीं लोगों के द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था । अज्ञात में दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच में शिवम दशरथ सिंह और आदर्श सिंह प्रकाश में आए और इन दोनों चाकुबाज़ों को गिरफ्तार कर लिया गया।