पाकिस्तान में मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले के खिलाफ लखनऊ में हुआ प्रदर्शन

पाकिस्तान के पिशावर में मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले के खिलाफ

लखनऊ के छोटे इमाम बाड़े के बाहर शिया समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने लगाए पाकिस्तान और इमरान खान मुर्दाबाद के नारे

लखनऊ । पाकिस्तान के पेशावर शहर में 2 दिन पूर्व जुमे की नमाज के समय एक शिया मस्जिद में हुए बम धमाके के विरोध में आज लखनऊ के ऐतिहासिक छोटे इमामबाड़े के बाहर अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन के तमाम कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन के अध्यक्ष अदनान हुसैन और महामंत्री मोहम्मद इमरान कर रहे थे । प्रदर्शन में शामिल मौलाना इमदाद हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान में 1 साल में शिया मस्जिदों में तीसरा धमाका हुआ है जिसमें 57 लोगों की जान गई है और 200 से ज्यादा मुसलमान घायल हुए हैं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की टारगेट किलिंग की जा रही है मौलाना इमदाद हुसैन एक सोशल वर्कर हैं उन्हों ने कोरोना के वक्त भी लोगों की बहुत मदद की है उन्हों ने कहा पाकिस्तान में जो भी एहलेबैत का चाहने वाला है उसके साथ जुल्म होता है । उन्हों ने कहा कि वो इंसानियत की बात करते है इंसान की भलाई की बात करते है किसी खास तबके या फिरके की बात नहीं करते। सबका तहफुज ही एक सरकार की जिमादारी होती है। उन्होंने बताया कि अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजकर पाकिस्तान के शिया मुसलमानों की सुरक्षा करने के लिए मांग की जाएगी उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के भेजे ज्ञापन में ये मांग भी की जाएगी कि पाकिस्तान में रहने वाले शिया मुसलमानों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाए। मौलाना इमदाद हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान में अगर शिया मुसलमानों पर हमले बंद नहीं हुए तो लखनऊ में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में करोड़ों की संख्या में रहने वाले शिया मुसलमान पाकिस्तान के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन करेंगे । मौलाना इमदाद हुसैन ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान पर दबाव बनाकर वहां फैले आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए मजबूर करें और आईएसआईएस को जड़ से मिटाया जाए। इमामबाड़े के बाहर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मस्जिद में नमाजियों पर इस तरह का कातिलाना और बर्बर हमला करने वाला मुसलमान नहीं हो सकता प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आतंकवाद के पीछे कोई बड़ी ताकतें हैं जिनके चेहरे बेनकाब होना चाहिए । रविवार की शाम छोटा इमामबाड़ा के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान मुर्दाबाद के अलावा आतंकवाद मुर्दाबाद के भी गगनभेदी नारे लगाएं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up