लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
लखनऊ । पुलिस से बेखौफ लुटेरों ने लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन अंतर्गत बाजार खाला थाना क्षेत्र के तिलक नगर में शुक्रवार की दोपहर स्कूटी से सवार होकर आए दो लुटेरों ने एक मकान का गेट खटखटाया और गेट के अंदर हाथ डालकर महिला के गले से चेन लूटी और मौके से फरार हो गए । महिला का शोर सुनकर घर वालों ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे । लूट की घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है पुलिस लुटेरों की तलाश कर रहे।
जानकारी के अनुसार प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले चंद्र शेखर जैन अपनी पत्नी रंजना जैन व परिवार के अन्य लोगों के साथ बाजार खाला थाना क्षेत्र के ऐशबाग में तिलक नगर मोहल्ले में रहते हैं । शुक्रवार की दोपहर उनके घर के बाहर लगे लोहे के गेट को एक व्यक्ति के द्वारा खटखटाया गया तो चंद्रशेखर जैन की पत्नी रंजना जैन गेट खोलने के लिए गेट के पास आई तभी गेट के बाहर खड़े लुटेरे ने उनसे पता पूछा और जाली से हाथ अंदर डालकर रंजना के गले से चेन लूटी और भाग गया । रंजना के शोर मचाने के बाद घर के अन्य लोग बाहर निकले और लुटेरे का पीछा किया लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे । चौकी इंचार्ज ऐशबाग शिव कुमार ने बताया कि लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है लेकिन अभी लुटेरे गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि लुटेरे जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। उनका कहना है कि गेट के बाहर खड़े लुटेरे ने गेट के अंदर मौजूद रंजना से पता पूछा तो वह गेट के पास आएंगे तभी लुटेरे ने उनके गले से चेन लूटी और स्कूटी पर बैठकर फरार हो गया था।