पुलिस ने नशे की सौदागर 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार
महिलाओं को गिरफ्तार कर करीब 700 ग्राम गांजा बरामद किया है
लखनऊ। सहादतगंज के बाद आज आलमबाग पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए नशे के कारोबार से संबंधित वीडियो का संज्ञान लेते हुए मवैया इलाके में नशे का कारोबार करने वाली एक बुजुर्ग महिला सहित 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर करीब 700 ग्राम गांजा बरामद किया है । आलमबाग पुलिस ने श्रम विहार नगर झोपड़पट्टी मवैया आलमबाग की रहने वाली 65 वर्षीय तारा देवी और यही की रहने वाली 40 वर्षीय निर्मला नाम की 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है । इंस्पेक्टर आलमबाग अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ये दो वहीं महिलाएं हैं जिनका वीडियो गांजा बेचते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था उन्होंने बताया कि क्योंकि गांजे के साथ पकड़ी गई महिला बुजुर्ग की श्रेणी में आती है इसलिए उसके साथ पुलिस सख्ती से ये पूछताछ नहीं कर पाई की ये गांजा कहां से लाकर बेचती थी उन्होंने बताया कि तारा देवी इससे पहले भी जेल जा चुकी है । दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे महिला गांजा बेचती हुई नजर आई थी नशे के कारोबार से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद आलमबाग पुलिस की फजीहत हुई और पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाली महिलाओं पर शिकंजा करते हुए उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया । आपको बता दें कि इसी सप्ताह सहादत गंज क्षेत्र में नशे के कारोबार को दर्शाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था जिसका संज्ञान लेते हुए सहादतगंज पुलिस ने भी वायरल वीडियो में दिख रहे नशे के सौदागर छोटू को 22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था । लखनऊ कमिश्नरेट के दो थाना क्षेत्रों सहादतगंज और आलमबाग इलाके में फैले नशे के कारोबार को उजागर करने वाले दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और इन दोनों वीडियो की पुष्टि बाकायदा पुलिस कर चुकी है कि यह दोनों वीडियो सच्चे साबित हुए हैं । सूत्रों के अनुसार लखनऊ के कई थाना क्षेत्रों में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है खासकर आलमबाग , नाका बाजार, खाला और सआदतगंज थाना क्षेत्रों में नशे के कारोबारी नशे के आदि लोगों को स्मैक और गांजे की पुड़िया बेचकर लोगों की नसों में नशे का ज़हर घोल रहे हैं । भला हो ऐसे लोगों का जिन्होंने लोगो की नसों में नशे का जहर घोलकर नशे का कारोबार करने वाले लोगों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जिन वीडियो की वजह से पुलिस ने नशे के कारोबार का संज्ञान लिया और 1 सप्ताह में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर नशे के कारोबार पर कुछ हद तक रोक लगा दी।
विकास नगर और सरोजनी नगर पुलिस को भी सफलता
तालकटोरा पुलिस ने पकड़े 2 टप्पेबाज 2 घटनाओं का खुलासा
लखनऊ । अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट कि तालकटोरा , विकास नगर और सरोजनी नगर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। तालकटोरा पुलिस में दो शातिर टप्पेबाज़ों को गिरफ्तार कर करीब 22 हज़ार की नकदी दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है । तालकटोरा पुलिस ने जिला शामली के रहने वाले कपिल और मंगल को ई ब्लॉक बाबा की बगिया के पास से गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने ही 29 जनवरी को पत्थर कटा के पास से बुजुर्ग महिला राजकुमारी से गहनों की टप्पेबाजी की थी उन्होंने बताया कि टप्पेबाज़ों ने अलीगंज क्षेत्र में भी टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की है । गिरफ्तार किए गए लोग मूल रूप से शामली के रहने वाले हैं यहां पर थाना पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर के पास किराए के मकान में रहते थे। इसके अलावा विकास नगर पुलिस ने दहेज हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे हैं रामनगर बाराबंकी के रहने वाले रवि उर्फ प्रदीप शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है रवि के खिलाफ 12 फरवरी को सबोली विकास नगर के रहने वाले श्याम किशोर दीक्षित ने अपनी 30 वर्षीय पुत्री मंदाकिनी की दहेज के लिए हत्या किए जाने का मुकदमा रवि और उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज कराया था । इसके अलावा सरोजनी नगर पुलिस ने शिवगढ़ रायबरेली के रहने वाले रामू नाम के एक चोर को गिरफ्तार कर चोरी की एक एक्टिवा गाड़ी के अलावा कुछ नकदी भी बरामद की है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए रामू ने अपने साथी शंभू दयाल के साथ मिलकर जोशी स्वीट हाउस में ढाई लाख रुपए की चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार रामू के पास से बरामद एक्टिवा भी चोरी की है जिसे रामू ने अपने साथी शंभू दयाल के साथ मिलकर जनवरी के महीने में चोरी किया था पुलिस अब रामू के साथी शंभू दयाल की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।