ऐश बाग़ ईदगाह में लगा रोज़गार मेला

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया मेले का उदघाटन

15 हज़ार से ज़्यादा नौकरी की उम्मीद लिए पहुंचे बेरोजगार

50 से ज़्यादा कंपनियों ने लगाए रोजगार स्टाल

बेरोजगारों को नज़र आई उम्मीद की किरण

लखनऊ। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (ए.एम.पी) की ओर से शाहीन अकैडमी लखनऊ और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया लखनऊ के सहयोग से शुक्रवार को ईदगाह लखनऊ में एक मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले का उद्घाटन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ए0एम0पी0 देश भर में देश व कौम की तामीर व तरक्की के द्रष्टिकोण से विभिन्न अवसरों पर बहुत ही प्रोफेशनल तौर से सेवाओं को अंजाम दे रही है जिससे बड़े पैमाने पर जनता फायदा उठा रही हैं। इसी कड़ी में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया लखनऊ में आयोजित भव्य जाब मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न कम्पनीज और उम्मीदवार शिरकत कर रहे हैं। मेले का उद्देश्य यह है कि नौजवानों को उनकी शिक्षा के अनुसार अच्छे से अच्छे रोजगार से जोड़ा जा सके। मौलाना ने कहा कि इस रोजगार मेले से बेरोजगारी को कम करना और इसी के साथ विभिन्न व्यापारिक संस्थानों को अच्छे और क्वालीफाइड नौजवान उपलब्ध कराना है। उन्होने कहा कि धार्मिक तौर पर भी इसी बात पर जोर दिया गया है कि अगर हम किसी को रोजी रोटी से जोडते हैं तो खुदा पाक इसका अनगिनत नेकियॉ और सवाब से देगा।

एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (ए.एम.पी) के अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने इतने अजीमुश्शान रोजगार मेले के अयोजन पर तमाम प्रबंधकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य यह है कि हम सब मिलकर अपने देश व कौम की तामीर व तरक्की, खुशहाली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और नौजवानों में रोजगार को लेकर जो मायूसी पायी जा रही है उसको दूर करने की कोशिश करें।
उन्होने कहा कि हमारी संस्था तमाम काम बिना किसी धार्मिक भेद भाव के अंजाम देने की कोशिश कर रही है।
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (ए.एम.पी) के फैसल सिद्दीक़ी और सै0 शुएैब जोनल हेड ने कहा कि आज इस रोजगार मेले में 60 कम्पनियों और लगभग पन्द्रह हजार उम्मीदवारों ने शिरकत की जिनमें लगभग पॉच हज़ार लोगो के इंटरव्यू हुए और बाक़ी सबकी सी0वी0 जमा की गयीं जिनके ऑन लाइन इंटरव्यू होगें। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (ए.एम.पी) के प्रोजक्ट हेड रज्जाक़ शेख़ ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य यह भी है कि हम आसानी के साथ रोजगार दिला सकें। इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के सचिव नईम अहमद ने कहा कि इस रोजगार मेले की कामयाबी से हम सब का बहुत हौसला बढ़ा है उन्होने कहा कि इस बात की कोशिश की जायेगी कि इस तरह के फायदेमन्द प्रोग्राम भी किये जाते रहेें।
डा0 अब्दुल अहद डायरेक्टर शाहीन एकेडमी लखनऊ ने इस रोजगार मेले की कामयाबी के लिए तमाम कम्पनियों और मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up