मोलभाव के चक्कर मे भिड़े ग्राहक और दुकानदार, मारपीट में ग्राहक का फटा सर

तत्काल मौके पर पहुची पुलिस, दो लोग हिरासत में

पुराने लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र का मामला

लखनऊ । पुराने लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपटिया चौराहे पर शुक्रवार की दोपहर मोलभाव के लेकर दुकानदार और ग्राहक में हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई जिसमें ग्राहक के एक रिश्तेदार का सर फट गया और कई अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं । पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हुए इस विवाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार सआदतगंज थाना क्षेत्र के कटरा बिजन बेग चौकी क्षेत्र में रहने वाले जीशान अहमद की चौपटिया चौराहे के पास दोना पत्तल की दुकान है शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे उनकी दुकान पर कटरा मोहम्मद अली के रहने वाले मोहम्मद शहबाज पत्तल लेने आए थे ग्राहक शाहबाज और जीशान में दोने की कीमत को लेकर मोलभाव में विवाद हुआ और बात बढ़ गई तभी उधर से गुजर रहे शाहबाज के चचेरे भाई शरीक ने बीच बचाओ करना चाहा तभी अचानक दुकानदार जीशान अहमद के भतीजे हमज़ा ने शरीक के सर पर ईंट से हमला कर दिया । शरीक के सर से खून बहने लगा देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्राहक और दुकानदार पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया । पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हो रहे इस झगड़े की सूचना पाकर चौकी इंचार्ज बृजेश चौधरी तत्काल मौके पर पहुंचे और आपस में मारपीट कर रहे लोगों को खदेड़ दिया । चौकी इंचार्ज बृजेश चौधरी ने बताया कि घायल शारिक को हमज़ा ने पत्थर मारा था दुकानदार जीशान अहमद उसके दो भाई रिजवान और इरफान के अलावा हमजा के खिलाफ तहरीर दी गई है उन्होंने बताया कि 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है । श्री चौधरी ने बताया कि हमले में शरीक के सर पर गंभीर चोटें आई और उसके 5 टांके लगे हैं। चौपटिया चौराहे पर दुकानदार और ग्राहकों के बीच हुए इस जबरदस्त संघर्ष के बाद अगर पुलिस मौके पर पहुंचने में देर कर दी तो मामला और भी ज्यादा बड़ा हो सकता था गनीमत रहा कि चौकी इंचार्ज चौकी पर ही मौजूद थे और उन्होंने मौके पर पहुंचने में देर नहीं लगाई।

पुराने मकान की जर जर दीवार गिरी एक मजदूर ज़ख्मी
इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में कराया भर्ती

लखनऊ। सआदतगंज थाना क्षेत्र के झरियन तालाब मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर एक पुराने मकान की करीब 15 फीट लंबी जर्जर दीवार उस समय भरभरा कर गिर गई जब मकान के निर्माण में लगे मजदूर वहां काम कर रहे थे दीवार के मलबे में दबकर एक मजदूर घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जेटी चौकी के इंचार्ज दिनेश सिंह ने बताया कि जिस मकान की दीवार गिरी है वो मकान हारून का है और मकान पुराना होने की वजह से वह पुनर्निर्माण कराने के लिए मकान को तुड़वा कर निर्माण कराया जा रहा है । उन्होंने बताया कि एक मजदूर घायल हुआ है उसकी हालत खतरे से बाहर है । बताया जा रहा है कि जिस समय पुराने मकान की जर्जर दीवार गिरी उस समय मकान के आसपास कई लोग मौजूद थे लेकिन राहत की बात यह रही कि दीवार के मलबे में सिर्फ एक मजदूर दबकर घायल हुआ कोई अन्य व्यक्ति को कोई चोटें नहीं आई हैं।

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up