मौलाना कल्बे आबिद वार्ड के पार्षद तनवीर हुसैन गुड्डू ने आज नायब मूतवल्ली सैयद फैजी से ऐशबाग स्थित कर्बला मलका जहां के मुतवल्ली के चार्ज की जिम्मेदारी ले ली।
लखनऊ। शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के द्वारा कर्बला मलका जहां के मुतवल्ली नियुक्त किए गए मौलाना कल्बे आबिद वार्ड के पार्षद तनवीर हुसैन गुड्डू ने आज ऐशबाग स्थित कर्बला मलका जहां के मुतवल्ली के चार्ज की जिम्मेदारी ले ली। कर्बला मलका जहां के नायब मूतवल्ली सैयद फैजी ने गुरुवार को तनवीर हुसैन गुड्डू को मुतवल्ली का चार्ज सौंप दिया। आपको बता दें कि कर्बला मलका जहां के मुतवल्ली का चार्ज शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी के पास था शिया धर्म से हिंदू धर्म में शामिल होने के बाद जितेंद्र त्यागी ने शिया वक़्फ़ बोर्ड के सभी पदों से त्यागपत्र दिया था और उसे धर्म संसद में धर्म विशेष के बारे में गलत टिप्पणियां किए जाने के मामले में जेल भी जाना पड़ा था। जितेंद्र त्यागी के जेल जाने के बाद सय्यद फ़ैज़ी के पास कर्बला मलका जहां की जिम्मेदारी थी शिय वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने मौलाना कल्बे आबिद वार्ड के पार्षद तनवीर हुसैन को कर्बला मलका जहां के मुतवल्ली के पद की जिम्मेदारी दी जिस जिम्मेदारी को आज तनवीर हुसैन ने संभालने के बाद तनवीर हुसैन ने कहा कि शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने की कोशिश करेंगे और मौला की जायदाद की सुरक्षा की हरसंभव कोशिश करते रहेगे उन्होंने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड के द्वारा निर्धारित शुल्क पर ही यहां मय्यते दफन करने की व्यवस्था को वो कॉम रखेंगे और हमेशा ही कर्बला मलका जहां की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे।