सैरपुर थाने के सिपाही ने दर्ज कराया था मुकदमा
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के सैरपुर थाने के सिपाही के व्हाट्सएप पर लगी फोटो को दिखाकर मौरंग मंडी में आने वाले ट्रक चालकों के ट्रकों को पार्किंग कराने के नाम पर धन उगाही करने वाले मड़ियांव निवासी महेंद्र कुमार शुक्ला को आज इंस्पेक्टर सैरपुर संजय कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया । सैरपुर थाने के सिपाही विजय सिंह की तहरीर पर महेंद्र शुक्ला के खिलाफ ट्रक चालकों से उनकी फोटो दिखा कर अवैध वसूली किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इंस्पेक्टर सैरपुर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मौरंग मंडी के आसपास ट्रकों की पार्किंग कराए जाने के नाम पर महेंद्र कुमार शुक्ला ट्रक वालों से 100 प्रति ट्रक की वसूली कर रहा था उन्होंने बताया कि महेंद्र शुक्ला के द्वारा थाने के सिपाही विजय सिंह की व्हाट्सएप पर लगी फोटो को दिखा कर ट्रक चालकों से यह कहा जाता था कि सैरपुर पुलिस से हमारी सेटिंग है और पार्किंग में कोई परेशानी नहीं होगी । इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि महेंद्र कुमार शुक्ला के द्वारा सैरपुर पुलिस के नाम पर ट्रक चालकों से की जा रही अवैध वसूली का एक वीडियो भी उनके पास आया था जिसके आधार पर उन्होंने आज पुलिस के नाम पर वसूली करने वाले महेंद्र कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि महेंद्र शुक्ला के पूर्व में 2 ट्रक थे वह भी मौरंग का काम करता था इंस्पेक्टर ने बताया कि अब मौजूदा समय में महेंद्र शुक्ला कोई काम नहीं करता है और वह पुलिस के नाम पर वसूली कर रहा था।
गाजीपुर पुलिस ने पकड़े 4 लुटेरे 4 मोबाइल बरामद
गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार में नशे के कारोबारी गिरफ्तार
दहेज हत्या के मुकदमे का आरोपी नगराम में गिरफ्तार
लखनऊ । अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा चलाई जा रही मुहिम में गाजीपुर , गोमती नगर , नगराम और गोमती नगर विस्तार पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। गाजीपुर पुलिस में सर्वोदय नगर बंधा बैरल नंबर 3 के पास से 4 शातिर लुटेरों चाँदन इंदिरा नगर के रहने वाले राहुल यादव , बादल खेड़ा अमराई इंदिरा नगर के रहने वाले मयंक लखमानी, नारायण नगर गाजीपुर के रहने वाले राज पांडे और राजा बाजार चौक के रहने वाले यश कश्यप को गिरफ्तार कर लूट के चार मोबाइल फोन और 2790 रुपए की नकदी बरामद की है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी लुटेरे शातिर किस्म के बदमाश हैं और इन लोगों ने लूट की विभिन्न वारदातों को अंजाम देने की बात भी कुबूल की है पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों के द्वारा और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है । गोमती नगर पुलिस ने 195 ग्राम गांजे के साथ विनीत खंड गोमती नगर के रहने वाले नूर आलम को एल्डिको ग्रीन कॉलोनी के बगल में बंद पड़े पेट्रोल पंप के पीछे से गिरफ्तार कर एक स्कूटी भी बरामद की है। इसके अलावा गोमती नगर विस्तार पुलिस ने नशे के कारोबारी गीतापुर खरगापुर गोमती नगर विस्तार के रहने वाले अंशु गौतम को शहीद पथ अंडरपास रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर 18 ग्राम स्मैक बरामद की है। नगराम पुलिस ने भी दहेज हत्या के आरोपी सेलहूमऊ नगराम के रहने वाले उमेश कुमार को आज गिरफ्तार कर लिया । उमेश कुमार के खिलाफ नवंबर 2021 में दहेज हत्या का मुकदमा गया था तब से उमेश कुमार फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।