रियल एस्टेट कंपनी ने लगाया एक महिला पर 5 लाख रंगदारी मांगने का आरोप

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

जनसुनवाई पोर्टल की शिकायत पर भी नहीं हुई सुनवाई

लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंघरा में 18 बीघा जमीन की प्लॉटिंग कर रही रियल एस्टेट कंपनी आकाश उड़ान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी जितेंद्र सिंह और एमडी इस्माइल ने एक स्थानीय महिला और उसके साथियों पर रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाते हुए काकोरी पुलिस पर भी महिला के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाया है । आकाश उड़ान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड रियल स्टेट कंपनी के सीएमडी जितेंद्र सिंह ने आज यूपी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि उनकी कंपनी ने ग्राम कटिंघरा परगना काकोरी तहसील लखनऊ में मध्यवर्ग को सुलभ आवास उपलब्ध कराने के लिए करीब 18 बीघा जमीन का बैनामस किया था जिस पर उन्होंने प्लाटिंग का काम शुरू किया था जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कुछ दिनों के बाद उन्हें पता चला कि उनके द्वारा खरीदी गई एक जमीन जिसका खसरा नंबर 41 है उस पर किसान व सरकार के मध्य स्वामित्व का विवाद चल रहा था जिस पर उप जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा 18 जनवरी 2021 को स्थगन आदेश पारित किया गया था उन्होंने बताया कि खसरा नंबर 41 की भूमि को छोड़ कर उनके पास अन्य भूमि भी थी जिस पर वो प्लाटिंग का काम कर रहे थे। खसरा नंबर 41 की भूमि पर स्थगन आदेश होने की वजह से उन्होंने वहां पर काम बंद कर दिया था । उन्होंने कहा कि यही कि रहने वाली एक तथाकथित समाज सेवी महिला व उसके कुछ अन्य साथियों ने आकर उनके द्वारा की जा रही प्लाटिंग पर लगे बैनर पोस्टर को फाड़ दिया और 5 लाख रुपए की मांग करते हुए कहा कि जब तक कंपनी 5 लाख रुपए नहीं देगी तब तक हम यहां पर काम नहीं होने देंगे । कंपनी के सीएमडी जितेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी इस संबंध में 15 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी परंतु काकोरी पुलिस ने चुनाव की व्यस्तता होने की बात कह कर उनके द्वारा की गई शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया । कंपनी के सीएमडी ने आशंका जाहिर की है कि अपने आपको समाज सेविका बताने वाली ये महिला उनकी कंपनी के लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें फंसा सकती है कंपनी के एमडी इस्माइल ने भी पत्रकार वार्ता में यही आशंका जाहिर करते हुए कहा कि तथाकथित समाज सेविका उनकी साफ-सुथरी जमीन को विवादित बताकर कंपनी के काम में न सिर्फ व्यवधान डाल रही है बल्कि 5 लाख रुपए की मांग करते हुए उन्हें फंसाने की धमकियां भी दे रही है। श्री इस्माईल ने शक ज़ाहिर किया है कि उनकी जमीन को विवादित बताकर 5 लाख रुपए की मांग करने वाली महिला उनके प्रतिद्वंद्वियों से मिली भी हो सकती है । रियल स्टेट कंपनी आकाश उड़ान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिवक्ता वसीम अहमद का कहना है कि साल 2021 से रियल स्टेट का काम कर रही आकाश उड़ान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के काम में बाधा उत्पन्न करने वाली महिला पूरी जमीन को ही विवादित बता रही है जबकि खसरा संख्या 41 को छोड़कर उनकी कंपनी दूसरी जमीन पर काम कर रही है और महिला ने काम को रुकवा दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए लेकिन पुलिस चुनाव का बहाना बनाकर कार्यवाही से पुलिस बच रही है।

रियल स्टेट कम्पनी का आरोप कितना सच्चा है यह तो कम्पनी जाने क्योंकि उस महिला से हमारा कोई संपर्क नहीं हो सका है जिस से उसका तर्क भी मालूम हो जाता।
कंपनी के वकील वसीम अहमद का कहना यह भी है की हमने विवादित बनाई गई ज़मीन के बारे में जानकारी निकाल ली है। और उसे पुलिस को दे रहे हैं ताकि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई कर सके

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up