सआदतगंज, सच्चा साबित हुआ नशे के कारोबार वाला वायरल वीडियो

सच्चा साबित हुआ नशे के कारोबार वाला वायरल वीडियो

वीडियो में दिख रहा युवक 22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

लखनऊ । पुराने लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार का मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो सच्चा वीडियो साबित हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नशा बेचते दिख रहे हैं नशे के कारोबारी झववारन टोला सहादतगंज के रहने वाले छोटू को आज सहादत गंज पुलिस ने 22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया छोटू खुद भी स्मैक पीता है और नशे के आदि लोगों को स्मैक की पुड़िया बेचता था । सआदतगंज की घंटा बेग गढ़िया चौकी क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार के संबंध में मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो सहादत गंज पुलिस की खूब फजीहत हुई थी । फजीहत के बाद जागी सहादतगंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहे नशे के कारोबारी छोटू को गिरफ्तार कर लिया। सहादतगंज थाने के एसएसआई और घंटा बेग गढ़िया चौकी के इंचार्ज सुनील मिश्रा ने यह पुष्टि की है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नशे का जो कारोबारी दिख रहा था आज पकड़ा गया छोटू वही है सादातगंज पुलिस ने वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की तो यह भी साफ हो गया कि सआदत गंज थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार वास्तव में चल रहा था और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो किसी की पुलिस को बदनाम करने की शरारत नहीं थी बल्कि वीडियो पूरी तरह से सच्चाई से परिपूर्णता । घंटा बेग गढ़िया चौकी इंचार्ज सुनील मिश्रा ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है स्मैक के साथ पकड़ा गया छोटू नशे के आदि लोगों को बेचने के लिए स्मैक कहां से लाता था उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से संबंधित कोई भी जानकारी होने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

बदमाशों ने तालकटोरा में लूटी दिनदहाड़े महिला से चेन

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना लुटेरों की तलाश में पुलिस

लखनऊ । पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने आज तालकटोरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक परचून की दुकान के बाहर खड़ी महिला से चैन लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली । दिनदहाड़े महिला से चेन लूट की ये घटना तालकटोरा थाने से महज़ डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुई जबकि पाल तिराहा पुलिस चौकी से घटनास्थल की दूरी भी ज्यादा नहीं है। महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार तालकटोरा थाना क्षेत्र के सरीपुरा पाल तिराहे के पास रहने वाले बलवंत सिंह की घर में ही परचून की दुकान है बलवंत सिंह की 50 वर्षीय पत्नी किरण सिंह बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे अपनी दुकान के बाहर खड़ी हुई थी तभी स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश आए और एक बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मारकर उनकी चेन लूटी और मौके से फरार हो गए । किरण ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हुए लेकिन बदमाश हवा से बातें करते हुए फरार होने में कामयाब हो गए । दिनदहाड़े चेन लूट की सूचना के बाद एसीपी बाजार खाला और तालकटोरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच शुरू कर दी गई। तालकटोरा थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज बहादुर मौर्य ने बताया कि घटना करीब 1 बजकर 10 पर हुई है और सीसीटीवी कैमरे में बदमाश नज़र भी आए हैं उन्होंने बताया कि स्कूटी सवार दोनों लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है उम्मीद है कि लुटेरे जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up