मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाला शव
आत्महत्या कारण स्पष्ट नही
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमती नदी पर बने पक्के पुल से कूदकर बुधवार की सुबह 32 वर्षीय KGMU के सफाई कर्मी ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना के बाद पहुंची चौक पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को गोमती नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से अभी पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सफाई कर्मी के पद पर तैनात 32 वर्षीय खुन खुन निषाद अपनी पत्नी नीलम के साथ हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खाले पुरवा खदरा चुंगी हसनगंज में रहता था बुधवार की सुबह खून खून निषाद ड्यूटी पर जाने की बात कह कर अपने घर से निकला और गोमती नदी पर बने पक्के पुल से उसने नदी में छलांग लगा दी । सूचना पाकर रूमी गेट चौकी इंचार्ज गुरप्रीत कौर मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को गोमती नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । महिला उप निरीक्षक गुरप्रीत कौर ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता भी नहीं चल सका है घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि खून खून निषाद अपने घर से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकला था जबकि यह भी बताया जा रहा है कि खुन खुन निषाद ने मंगलवार की रात केजीएमयू में रात्रि ड्यूटी की थी यहां सवाल यह उठता है कि रात्रि ड्यूटी करने के बाद अगर खुन खुन निषाध वापस आया था तो सुबह वह ड्यूटी पर जाने की बात कह कर घर से कैसे निकला । हालांकि आत्महत्या का कारण पति पत्नी के बीच विवाद होना भी बताया जा रहा है लेकिन मृतक के परिजनों के द्वारा भी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि पति पत्नी में कोई विवाद हुआ था। बाहरहाल चौक पुलिस ने आत्महत्या की इस घटना के बाद गोताखोरों की मदद से महज़ 3 घंटों के अंदर ही खुन खुन निषाद के शव को गोमती के गहरे पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
बलात्कारी मकान मालिक को पुलिस ने पकड़ा
नहाते समय छुप कर वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार
पत्नी के कातिल पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ। अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट के गोमती नगर , गोसाईगंज और गुडंबा पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। गोमती नगर पुलिस ने एक ऐसे मकान मालिक विराम खंड गोमती नगर के रहने वाले अतुल तिवारी को गिरफ्तार किया है जो अपने किराएदार की 17 वर्षीय बेटी को ब्लैकमेल कर उसके साथ बलात्कार कर उसे धमका रहा था। मकान मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर किराएदार की बेटी ने 3 दिन पूर्व आत्महत्या की कोशिश की तो मकान मालिक के द्वारा की जा रही प्रताड़ना का मामला सामने आया और किराएदार ने अपने मकान मालिक अतुल तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गोमतीनगर पुलिस ने आज मकान मालिक अतुल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार अतुल तिवारी ने किराएदार की बेटी को किसी से बात करते हुए देख लिया था जिसके बाद वो युवती से बलात्कार कर रहा था और मुंह बंद रखने के लिए करने धमका रहा था और उसने युवती को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ बलात्कार भी किया था । इसके अलावा गोसाईगंज पुलिस ने 17 फरवरी को हुई मासूमा की संदिग्ध मौत के मामले में मृतिका मासूमा के पति नई बस्ती सलेमपुर गोसाईगंज के रहने वाले शमसुद्दीन को आज प्रताप ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया शमसुद्दीन के खिलाफ उसी की बहन बेबी फातिमा ने मुकदमा दर्ज कराया था मासूमों की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद शमसुद्दीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया वहीं गुडम्बा पुलिस ने कंचन नगर गुडम्बा के रहने वाले पंकज वर्मा उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए पंकज वर्मा उर्फ राजू के खिलाफ उसके पड़ोसी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि पंकज वर्मा ने उनकी बेटी का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाया था पड़ोसी की बेटी का नहाते समय छुपकर अश्लील वीडियो बनाने वाले पड़ोसी पंकज वर्मा उर्फ राजू को आज गुडम्बा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।