असली किन्नरों ने की नकली किन्नर की पिटाई जबरन गाड़ी में बैठा कर दूर छोड़ा

इंस्पेक्टर चिनहट ने कहा घटना हुई है लेकिन किसी ने नही दी है कोई तहरीर

लखनऊ । मंगलवार की दोपहर लखनऊ कमिश्नरेट के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी चौराहे के करीब शिवरात्रि के पावन पर्व पर लोगों से बख्शीश मांग रहे एक किन्नर को कुछ किन्नरों ने पीट दिया। किन्नर की पिटाई कर रहे किन्नरों का आरोप था कि किन्नरों के भेष में बक्शीश मांगने वाला ये किन्नर असली किन्नर नहीं है नकली किन्नर कहकर किन्नर की पिटाई कर रहे किन्नरों ने नकली किन्नर को अपनी लग्जरी कार में जबरदस्ती बैठा लिया और लेकर चले गए दिनदहाड़े किन्नरों द्वारा किन्नर की पिटाई कर उसे ज़बरदस्ती कार में बैठार जाने की सूचना के बाद चिनहट पुलिस हरकत में आई और घटना की जांच शुरू कर दी इस संबंध में इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि किन्नरों के द्वारा एक किन्नर की पिटाई की गई थी और उसे ले जाकर कहीं दूर छोड़ दिया गया था उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है इसलिए कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। आपको बता दें कि किन्नरों के द्वारा इलाके के बंटवारे और असली नकली किन्नर विवाद में मारपीट का लखनऊ में ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसी तरह की घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सामने आ चुकी है जहां किन्नरों के दो गुट क्षेत्र के बंटवारे को लेकर आमने सामने आ गए थे और ठाकुरगंज थाने पर किन्नरों के दो गुटों में काफी देर तक हंगामा भी हुआ था इसके अलावा पूर्व में लखनऊ शहर में किन्नरों के बीच इलाके के बंटवारे को लेकर कई बार मारपीट की घटनाएं प्रकाश में आ चुके । बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर चिनहट के मटियारी के करीब किन्नरों के द्वारा जिस किन्नर की पिटाई की गई थी वह युवक लखनऊ का नहीं बल्कि किसी दूसरे शहर का था और उसके बाल भी बॉय कट थे लेकिन कपड़े वो महिलाओं वाले पहने हुए था और बाकायदा महिलाओं की तरह मेकप भी किए हुए था। बताया यह भी जा रहा है कि किन्नर जब युवक पर नकली किन्नर होने का आरोप लगाकर इसकी पिटाई कर रहे थे तो ये किन्नरों से माफी मांग कर अपनी गलती मान रहा था जिसकी वजह से इसकी पिटाई करने वाले किन्नरों ने इसे ले जाकर कहीं दूर छोड़ दिया।

पत्नी को एक बार मे तलाक देने वाला पति गिरफ्तार

जानकीपुरम और आशियाना पुलिस को भी मिली सफलता

 

लखनऊ । अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट की जानकीपुरम , मोहनलालगंज और आशियाना पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। मोहनलालगंज पुलिस ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसे एक बार मे तीन तलाक दिए जाने के मुकदमे में आरोपी बनाए गए पति जैती खेड़ा मोहनलालगंज के रहने वाले रईस मोहम्मद को आज गिरफ्तार कर लिया । रईस मोहम्मद के खिलाफ उसकी पत्नी इशरत जहां ने कल ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने और एक बार में तीन तलाक दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि नगराम की रहने वाली पीड़िता इशरत जहां का रईस मोहम्मद के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था इशरत जहा ने अपने सास ससुर जेठ जेठानी और अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । इसके अलावा जानकीपुरम पुलिस ने शातिर चोर सेक्टर 3 जानकीपुरम के रहने वाले मो0 अख्तर को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है जानकीपुरम थाने में कल ही बृजेश कुमार मिश्रा ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था वही लखनऊ कमिश्नरेट की आशियाना पुलिस ने नाबालिग युवती से छेड़छाड़ और बलात्कार के मुकदमे के आरोपी सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी आशियाना के रहने वाले सरफराज को आज गिरफ्तार किया है सरफराज के खिलाफ 2 दिन पूर्व 27 फरवरी को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था पुलिस ने आज आरोपी सरफराज को गिरफ्तार कर लिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up