इंस्पेक्टर सआदतगंज ने कहा जांच के बाद होगी कार्यवाही
संवाददाता से मांगा वायरल वीडियो एसीपी बाजार खाला ने कहा उन्हें नही है जानकारी
लखनऊ । सआदतगंज थाना क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले से पुलिस की सरपरस्ती में फल फूल रहा है यह आरोप हम नहीं लगा रहे हैं बल्कि ये आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो और एक संदेश ने सहादत गंज पुलिस पर लगाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो और एक संदेश ने आज लखनऊ कमिश्नरेट के सहादत गंज थाने की पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवालिया निशान लगा दिए । सोशल मीडिया पल वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि नशे का एक सौदागर 50 लेकर एक मोटरसाइकिल सवार को गांजे की गुड़िया बेच रहा था । वीडियो के साथ वायरल हुए संदेश में यह लिखा गया था कि ये वीडियो सहादत गंज थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस के संरक्षण में खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो सहादत गंज थाना क्षेत्र के घंटा बेग गढ़िया चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के संबंध में इंस्पेक्टर सहादतगंज बृजेश कुमार यादव का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि ये पता लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में कौन गांजा बेच रहा है उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई गांजा बेचते हुए मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । यहां ताज्जुब की बात यह रही कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और संदेश के संबंध में इंस्पेक्टर सहादतगंज को तो जानकारी थी और वो जांच के बाद कार्यवाही की बात भी कर रहे हैं लेकिन मंगलवार की दोपहर सोशल मीडिया पर पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने वाला वीडियो वायरल हुआ लेकिन और एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव को शाम तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी इस संबंध में जब संवाददाता ने एसीपी बाजार खाला से सवाल पूछा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज और वीडियो संदेश से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए संवाददाता से ही वीडियो मांग लिया । यहां सवाल यह उठता है कि तीन थाना क्षेत्रों की जिम्मेदारी उठा रहे एसीपी बाजार खाला अनिल यादव तक सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और मैसेज की जानकारी क्यों नहीं पहुंची या फिर उन्होंने इस संबंध में कुछ भी कहने से बचना चाहा । बाहरहाल सोशल मीडिया पर सआदतगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने वाले इस वीडियो के वायरल होने के बाद जो बहस छिड़ी उसमें सादातगंज की अंबर गंज पुलिस चौकी पर भी तमाम लोगों ने आरोप लगाए। आपको बता दें कि इससे पहले अंबरगंज चौकी इंचार्ज सुशील यादव पर भी एक प्रॉपर्टी डीलर ने एक मामूली झगड़े में मुकदमा दर्ज होने के बाद विपक्षी से सुलह होने के बावजूद 20000 रिश्वत लेने का आरोप लगाया था जिसकी जांच एसीपी बाजार खाला कर रहे हैं और उसका नतीजा भी अभी तक नहीं आया है।