नदी में कूद कर की ज़रदोज़ी कारीगर ने आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट

परिजनों ने पत्नी और सास के खिलाफ दी बाजार खाला थाने में तहरीर

लखनऊ । 2 दिन पूर्व ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गऊ घाट के पास नदी में मिली लाश बाजार खाला थाना क्षेत्र के भवानीगंज में रहने वाले हिदायत के 37 वर्षीय पुत्र गुलफाम की थी। शनिवार की रात ठाकुरगंज पुलिस ने शव की शिनाख्त करा दी । नदी के पास मिले मृतक के कपड़ों की जेब से मिले सुसाइड नोट में जरदोजी कारीगर गुलफाम ने अपनी पत्नी और सास को उसे आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किए जाने का आरोप भी लगाया है । शव की शिनाख्त होने के बाद गुलफाम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और गुलफाम का अंतिम संस्कार कर दिया गया । इंस्पेक्टर बाजार खाला शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव के अंतिम संस्कार के बाद उनके परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में मृतक गुलफाम ने अपनी पत्नी और सास को आरोपित किया है। बताया जा रहा है कि 8 माह पूर्व बांसमंडी की रहने वाली जीनत के साथ गुलफाम का विवाह हुआ था शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच घरेलू झगड़े शुरू हो गए थे। झगड़े के बाद गुलफाम की पत्नी अपने मायके चली गई थी 2 दिन पूर्व गुलफाम का शव ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कुलिया घाट के पास नदी से गोताखोरों ने निकाला था। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि जिस समय शव निकाला गया था उस समय शव की शिनाख्त नहीं हुई थी नदी के किनारे मिले कपड़ों में सुसाइड नोट मिला था । शव की शिनाख्त के बाद गुलफाम के परिजनों को उसके शव को सौंप दिया गया है । बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर गुलफाम की पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ आकर गुलफाम के घर पर हंगामा भी किया जिसके बाद बाजार खाला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रही पत्नी को शांत कराकर वहां से भेज दिया।

मामूली सी बात पर भिड़े दो सगे भाई

बड़े भाई ने छोटे भाई र किया हमला

पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र जाफ़रिया कॉलोनी में सोमवार की दोपहर मामूली सी बात पर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया सगे भाइयों ने एक दूसरे ने एक दूसरे पर हमला कर दिया बड़े भाई के हमले में छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि छोटे भाई के हमले में बड़े भाई को मामूली चोटें आई है। पुलिस ने दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जाफ़रिया कॉलोनी मुफ्तीगंज ठाकुरगंज में रहने वाले बिजली मिस्त्री कौसर हैदर और उसके बड़े भाई नदीम हैदर के बीच सोमवार की दोपहर मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो दोनों भाई एक दूसरे पर हमलावर हो गए। बड़े भाई नदीम ने अपने छोटे सगे भाई पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया जिससे कौसर बुरी तरह से घायल हो गया। दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में बड़े भाई नदीम को भी चोटे आई है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि नदीम और कौसर के बीच मामूली से घरेलू विवाद के बाद झगड़ा हुआ था दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । बड़े भाई के हमले में घायल कौसर हैदर की पत्नी का कहना है कि उन्होंने अनाज को घर के बाहर जानवरों के खाने के लिए रखा था जिसका विरोध नदीम ने किया था इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और नदीम ने उनके शौहर कौसर पर नुकीली चीज से हमला किया हालांकि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया है लेकिन बताया जा रहा है कि सगे भाइयों के बीच में झगड़े के बाद दोनों भाइयों में पछतावा भी है और दोनों भाई किसी कार्रवाई के मूड में भी नहीं है लेकिन पुलिस ने अपनी कार्यवाही को पूरा करते हुए एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up