नगर निगम की गाड़ियों से चोरी हुए डीज़ल को खरीदने वाला गिरफ्तार

आर आर विभाग  के चालक सस्ते दामो में बेच रहे थे डीज़ल

पुलिस की जांच में बेनकाब हो सकते है चालको के चेहरे

लखनऊ । नगर निगम की गाड़ियों के चालकों से चोरी का डीजल सस्ते दामों में खरीदने वाले सिरसईपुर कुर्सी बाराबंकी निवासी रामशंकर को आज लखनऊ कमिश्नरेट की गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गोमतीनगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए रामशंकर ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि नगर निगम आरआर विभाग की गाड़ियों के चालक उसे विभाग की गाड़ियों का डीजल चुरा के सस्ते दामों में बेचते थे इस सम्बंध में इसी महीने की 14 तारीख को आरआर विभाग के लिपिक विनीत कुमार ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था । आरआर विभाग के लिपिक विनीत कुमार ने पुलिस को बताया था कि आरआर विभाग के सामने कंपोस्ट प्लांट एरिया में खड़ी एक क्लासिक गाड़ी में छुपा कर रखे गए डीजल के 8 गैलन बरामद हुए एक गैलन में करीब 60 लीटर डीजल भी था । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विभाग की गाड़ियों से चुराए गए डीजल को खरीदने वाले की तलाश शुरू की और आज राम शंकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया । राम शंकर की गिरफ्तारी से ये साफ हो गया कि नगर निगम की गाड़ियों के चालक अक्सर विभाग से कम डीजल मिलने का रोना रोकर ये बहाने बनाते थे कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में डीजल नहीं मिलता है जिसकी वजह से वो पूरी तरह से कूड़ा नहीं उठा पाते हैं पुलिस के इस खुलासे से यह साफ हो गया कि विभाग तो नगर निगम की गाड़ियों को पर्याप्त मात्रा में डीजल उपलब्ध कराता है लेकिन विभाग के डीजल चोर चालक डीजल निकाल कर उसे सस्ते दामों में बेच दिया करते थे । चोरी का डीजल खरीदने वाले राम शंकर के इस खुलासे के बाद ये भी साफ हो गया है कि पुलिस की जांच में नगर निगम आरआर विभाग के उन डीज़ल चोर चालकों के चेहरे भी बेनकाब होंगे जो लंबे समय से सरकारी डीजल चोरी कर न सिर्फ विभाग को चूना लगा रहे थे बल्कि सरकारी काम में भी डीजल कब मिलने का बहाना बनाकर लापरवाही बरत रहे थे।

पुलिस ने पकड़े 2 चोर 4 मोबाइल अन्य सामान बरामद

ठाकुरगंज और तालकटोरा पुलिस द्वारा 2 के खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की सुशांत गोल्फ सिटी पोलिस ने आज दो शातिर चोरों सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले अभिषेक लोधी और बड़ी घुसवल सुशांत गोल सिटी के रहने वाले विकास शर्मा को गिरफ्तार कर अलकनंदा अपार्टमेंट के पास एक झुग्गी से चोरी किए गए चार मोबाइल फोन के अलावा चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात भी पुलिस के सामने कुबूल की गई है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोरों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि गिरफ्तार किए गए अभिषेक लोधी और विकास शर्मा ने चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है उनकी ग्रुप में और कितने लोग शामिल हैं । इसके अलावा न्यायालय के आदेश पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के 2 लोगों को 6 महीनों के लिए लखनऊ जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ठाकुरगंज जल निगम गेट मिश्री बाग ठाकुरगंज के रहने वाले हिमांशु सिंह उर्फ बलवंत को ठाकुरगंज पुलिस ने 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है हिमांशु सिंह के खिलाफ लूट के 2 मुकदमों के साथ चार मुकदमे पहले से दर्ज है इसके अलावा तालकटोरा पुलिस ने सेक्टर ई राजाजीपुरम के रहने वाले पंकज शुक्ला को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है 6 महीनों के लिए जिले से निकाले गए पंकज शुक्ला के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up