वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की 2 टीमें गठित
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन अंतर्गत पीजीआई थाना क्षेत्र में शनिवार की आधी रात के बाद पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक सैनिक के घर में घुसकर उसकी पत्नी को बंधक बनाया और नशीला स्प्रे छिड़क कर बच्चों को बेहोश कर दिया । लुटेरों ने सैनिक की पत्नी को धमकाते हुए करीब 10 लाख के जेवरात और 20 हज़ार की नकदी लूट ली और फरार हो गए। होश में आने के बाद पीड़िता ने अपने पति को फोन किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है इंस्पेक्टर का कहना है कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है।
जानकारी के अनुसार फौज में तैनात अरविंद तिवारी का परिवार पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनिक नगर में रहता है अरविंद तिवारी भटिंडा में तैनात हैं शनिवार की देर रात करीब 1 बजे अरविंद तिवारी के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी अनीता तिवारी को बंधक बनाया उनके दो बच्चों के मुंह पर नशीला स्प्रे मार कर बेहोश कर दिया बदमाशों ने अनीता तिवारी को शोर न मचाने के लिए धमकाया और उनके मुंह पर भी स्प्रे मार दिया है कुछ देर बाद अनीता बेहोश हो गई और बदमाश उनके घर से करीब 10 लाख के जेवर और 20000 की नकदी लूट कर फरार हो गए। होश में आने के बाद अरविंद तिवारी के बेटे ने अपने पिता को वीडियो कॉल कर वारदात की सूचना दी । अरविंद तिवारी भटिंडा से वापस घर आ रहे थे । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में कोई फोटो नहीं मिल पाया है उन्होंने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है उन्होंने उम्मीद जताई है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जल्द गिरफ्तार कर दिए जाएंगे।