जानकीपुरम अलीगंज पुलिस ने पकड़े चोर आलमबाग पुलिस को भी सफलत
लखनऊ । अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट की चिनहट ,जानकीपुरम, अलीगंज और आलमबाग पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है । चिनहट पुलिस ने पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले शातिर चोर रमेश परिहार को गिरफ्तार कर 1 लाख 42 हज़ार रुपए की नकदी एक मोटरसाइकिल और चोरी के भारी मात्रा में सामान बरामद किए है बरामद हुए सामान में जेवराज भी शामिल है। चिनहट पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया रमेश परिहार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और वह यहां अपनी बहन के घर कमता चिनहट में रहता था पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया रमेश परिहार अपने साथी राजीव थापा के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था पुलिस ने तीन वारदातों का खुलासा किया है पुलिस के अनुसार 22 फरवरी की रात पितांबर विहार कॉलोनी में इन्हीं लोगों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था ।
इसके अलावा जानकीपुरम पुलिस ने 4 शातिर चोरों सेक्टर एच जानकीपुरम के रहने वाले कमल नारायण त्रिपाठी सेक्टर एच जानकीपुरम के रविंद्र सिंह उर्फ रवि ठाकुर विकास नगर के रहने वाले अनुराग त्रिपाठी और अजीज नगर मड़ियांव के रहने वाले आमिर खान को गिरफ्तार कर चोरी की एक स्कूटी और एक मोटर साइकिल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । इसके अलावा अलीगंज पुलिस ने 3 दिन पूर्व सेक्टर एच में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कुर्सी बाराबंकी के रहने वाले मो0 इमरान और खैराबाद सीतापुर के रहने वाले वाहिद उर्फ बज्जू को गिरफ्तार किया है । अलीगंज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से 15 सौ रुपए की नगदी बरामद की गई है । इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट की आलमबाग पुलिस ने जालसाजी के मुकदमे में वांछित चल रहे जिला एटा के रहने वाले सुनील कुमार चौहान को गिरफ्तार किया है सुनील कुमार चौहान के खिलाफ आलमबाग थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
युवक से मारपीट कर पर्स छीनने वाले 2 गिरफ्तार
लखनऊ । 4 दिन पूर्व मतदान के दिन तालकटोरा थाना क्षेत्र के ई ब्लॉक मार्केट में एक व्यक्ति को मारपीट कर उसका पर्स छीनने वाले दो बदमाशों गढ़ी चुनौती बंथरा के रहने वाले प्रदीप सिंह और प्रभात पुरम आलमनगर तालकटोरा के रहने वाले सौरभ त्रिपाठी को आज तालकटोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर 1150 रुपए की नगदी बरामद कर ली। इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि 23 फरवरी को एफ ब्लॉक राजाजीपुरम के रहने वाले सुबोध से कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर उनका पर्स छीन लिया गया था पर्स में 4000 की नकदी थी उन्होंने बताया कि सुबोध के साथ हुई घटना का खुलासा करते हुए आज प्रदीप सिंह और सौरभ त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया जबकि इन दोनों का एक साथी शुएब फरार है शोएब के खिलाफ पारा थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं उन्होंने बताया कि शोएब की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । मारपीट कर पर्स छीने जाने की ये घटना 23 तारीख को लखनऊ में हुए मतदान के दिन की है।