पारा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना सीसीटीवी में दिखा लूटेरा
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिण जोन के पारा थाना क्षेत्र में 1 सप्ताह में चेन लूट की दूसरी घटना प्रकाश में आई है । पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर के पास शुक्रवार की शाम अपने घर से पैदल जा रही एक 40 वर्षीय महिला से स्कूटी सवार लुटेरे ने पता पूछा और गले पर झपट्टा मार कर उनकी चेन लूटकर फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में लूटेरा नजर आया है लुटेरे की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद भी इंस्पेक्टर ने जताई है।
जानकारी के अनुसार पेशे से प्रॉपर्टी डीलर लोधी भवन के पीछे बुद्धेश्वर पारा के रहने वाले हरीनाथ यादव की 40 वर्षीय पत्नी सीमा देवी शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे अपने घर से निकल कर पैदल कहीं जा रही थी तभी स्कूटी से आए एक व्यक्ति ने उनसे पता पूछा सीमा जैसे ही रुकी तभी उस लुटेरे ने सीमा के गले पर झपट्टा मारकर उनकी चेन लूट ली और मौके से फरार हो गया लूट की वारदात के बाद सीमा देवी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी गई । इंस्पेक्टर पारा दधिबल तिवारी ने बताया कि सीमा देवी से चेन लूटकर भागने वाले लुटेरी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है उम्मीद जताई जा रही है कि लुटेरा जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । 1 सप्ताह में पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेन लूट की यह दूसरी घटना बताई जा रही है 19 फरवरी को बुद्धेश्वर क्षेत्र में अर्चना नाम की महिला से भी चैन लूट की वारदात घटित हुई थी 1 सप्ताह के अंदर लूट की दो वारदातों का घटित हो जाना पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान जरूर लगाता है हालांकि उम्मीद यही जताई जा रही है कि अर्चना और सीमा देवी की चेन लूटने वाला लुटेरा एक ही हो सकता है अब यह तो लुटेरे की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगा कि सीमा देवी और अर्चना की चेन एक ही लुटेरे ने लूटी या फिर कई लुटेरे पारा थाना क्षेत्र में सक्रिय है।