शातिर चोर गिरफ्तार चोरी की 2 वारदातों का खुलासा माल बरामद
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट की ठाकुरगंज पुलिस ने आज चोरी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए शातिर चोर भवानीगंज इंदारा वाली मस्जिद के पास सआदतगंज के रहने वाले मो0 दानिश को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। मुखबिर की सूचना के आधार पर ठाकुरगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्ञानेश सिंह और उपनिरीक्षक रमापति सिंह ने घास मंडी चौराहे के पास से दानिश को गिरफ्तार कर 2 दिन पूर्व सरफराजगंज में फुरकान बानो के घर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया । वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्ञानेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दानिश ने कबूल किया है कि उसने दिसंबर के महीने में मुफ्तीगंज के रहने वाले सैयद हाशिम के घर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दानिश के पास से 4 कीमती घड़ियां 1 सफेद मोती एक काला नग 2 चैन के अलावा सोने के अन्य जेवरात भी बरामद किए हैं वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्ञानेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया दानिश अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था दानिश के साथी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है उन्होंने बताया कि दानिश पहले भी जेल जा चुका है और उसके खिलाफ पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दानिश ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की कुल कितनी वारदातों को अंजाम दिया है
चिनहट और जानकीपुरम पुलिस ने 2 लोगो को किया 6 महीनों के लिए जिला बदर
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की चिनहट और जानकीपुरम पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के दो लोगों को न्यायालय के आदेश पर 6 महीनों के लिए जिला बदर कर दिया है। चिनहट पुलिस के द्वारा कंक्रीट सेमरा चिनहट के रहने वाले अंशुमान सिंह उर्फ अंशु ठाकुर को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत छह महीनों के लिए जिला बदर किया है। अंशु ठाकुर के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर जानकीपुरम पुलिस ने यादव टोला मड़ियांव गांव जानकीपुरम के रहने वाले कपिल मिश्रा उर्फ निक्की के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही करते हुए उसे 6 महीने के लिए लखनऊ की सीमा से बाहर कर दिया है । जानकीपुरम पुलिस के द्वारा जिला बदर किए गए निक्की के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं।