महिला सिपाही रुचि सिंह हत्याकांड का खुलासा महिला सहित 3 गिरफ्तार
12 तारीख को हत्या 17 को मिली लाश 19 को शिनाख्त, हत्या आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के पूर्वी जोन की पीजीआई पुलिस और सर्विलांस की टीम ने पीजीआई थाना क्षेत्र में हुए महिला सिपाही रुचि सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रतापगढ़ के रहने वाले नायब तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव और उसकी पत्नी प्रगति श्रीवास्तव के अलावा इस हत्या में शामिल रानीगंज प्रतापगढ़ के रहने वाले नामवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए नायब तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव और नामवर सिंह ने 25 वर्षीय महिला सिपाही रुचि सिंह को 12 तारीख की रात में अनार के जूस में नशे की गोलियां मिलाकर पहले बेहोश किया फिर मुंह दबाकर और सर पर वार कर उसकी हत्या करने के बाद उसकी लाश को कल्ली पश्चिम के पास पीजीआई नाले में फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए पद्मेश श्रीवास्तव ने अपने कुबूल नामे में बताया है कि 18 माह पूर्व रुचि सिंह से उसकी जान पहचान फेसबुक के द्वारा हुई थी तब रुचि सिंह ने बताया था कि उसका प्रेम विवाह नीरज नाम के सिपाही से हुआ था लेकिन बाद में तलाक हो गया था । पुलिस के अनुसार पद्मेश श्रीवास्तव और महिला सिपाही रुचि सिंह के बीच नज़दीकियां बढ़ी और रुचि सिंह पद्मेश पर शादी का दबाव बना रही थी लेकिन क्योंकि पद्मेश श्रीवास्तव विवाहित था इसलिए वह शादी नहीं करना चाहता था । रुचि सिंह के द्वारा जब ज्यादा दबाव बनाया गया तो पद्मेश श्रीवास्तव ने अपने मित्र नामवर सिंह के साथ मिलकर रुचि सिंह की हत्या की साजिश रची जिसमें पद्मेश श्रीवास्तव की पत्नी प्रगति श्रीवास्तव भी शामिल थी नामवर सिंह से पद्मेश श्रीवास्तव ने वादा किया था कि वो रुचि सिंह को रास्ते से हटाने में उसकी मदद करेगा तो वो जमीन का दाखिल खारिज कर देगा। प्लान के तहत 12 तारीख की रात को रुचि सिंह को पीजीआई क्षेत्र में बुलाया गया जहां उसकी हत्या करने के बाद उसके शव नाले में फेंक दिया गया था । 12 फरवरी को रुचि सिंह की हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंका गया था रुचि सिंह की लाश 17 फरवरी को पीजीआई पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी थी । 19 तारीख को पुलिस हेड क्वार्टर के अनुभाग अधिकारी के द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रुचि सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी रुचि सिंह की 19 तारीख को शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जब मामले की गहराई से छानबीन की तो सच्चाई सामने आने में देर नहीं लगी और सर्विलांस टीम और पीजीआई पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए नायब तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव उसकी पत्नी प्रगति श्रीवास्तव और नामवर सिंह को गिरफ्तार कर हत्या कांड का खुलासा कर दिया।
बाज़ार खाला, पुलिस ने पकड़े दो चोर
वाहन चोरों को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार किया एक नाबालिग
विभूतिखण्ड पुलिस ने पकड़े 2 लुटेरे
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में बाजार खाला, चिनहट और विभूति खंड पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। बाजार खाला पुलिस ने बलदेव दास स्कूल के पीछे से गिरधारी सिंह ग्राउंड बाजार खाला चौक के रहने वाले मासूम अली और पुराना हैदरगंज बाजार खाला के रहने वाले इकरार उर्फ अक्कू को गिरफ्तार कर चोरी के दो मोबाइल फोन 2 जोड़ी पायल दो सफेद चैन एक अंगूठी और करीब 6000 की नकदी बरामद की है । पुलिस के द्वारा मासूम अली और इकरार को गिरफ्तार कर चोरी की दो वारदातों का खुलासा करने का दावा किया गया है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ पहले से 8 मुकदमे दर्ज हैं । इसके अलावा चिनहट पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है चिनहट पुलिस ने खरगापुर गोमती नगर विस्तार के रहने वाले जोगेंद्र सिंह यहीं के रहने वाले निषाद अली, लखंदर के अलावा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चोरी की 5 मोटर साइकिल कटी हुई मोटर साइकिल व अन्य कटे हुए पुर्जे बरामद किए हैं । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों ने कुबूल किया है कि चोरी के वाहनों को लखंदर की दुकान में छुपाया जाता था और मिस्त्री निषाद वाहनों को काट कर उसके पूरे अलग कर बेजता था पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन चोरों के द्वारा अब तक और कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है । वही विभूतिखंड पुलिस के द्वारा दो शातिर लुटेरों सिंगरामऊ जौनपुर के रहने वाले अभिषेक शुक्ला उर्फ वीके शुक्ला, छपरा बिहार के रहने वाले चंदन उर्फ विक्रांत उर्फ ओम पांडे को गिरफ्तार कर लूट के दो मोबाइल फोन और लूट की वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली मोटर साइकिल बरामद की है बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए अभिषेक और चंदन शातिर किस्म के लुटेरे हैं । पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों के द्वारा और कितनी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।