बोलते रहे अखिलेश होती रही आतिशबाजी बरसते रहे फूल

अखिलेश यादव ने किया रोड शो, कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह 

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले आज पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में रविवार को रोड शो कर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और बढ़ा दिया । रविवार की शाम हुए रोड शो में अखिलेश यादव अपने रथ पर सवार होकर जब पुराने लखनऊ में पहुंचे तो उनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट और लखनऊ मध्य विधानसभा सीट के प्रत्याशी अरमान खान और रविदास मेहरोत्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए अखिलेश यादव के स्वागत में पुराने लखनऊ में जबरदस्त आतिशबाजी भी की गई। पुराने लखनऊ के अकबरी गेट पर अखिलेश यादव अपने रथ की छत पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और इस दौरान सपा कार्यकर्ता और आम जनता ने जम करआतिशबाजी की ।अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी अरमान खान और रविदास मेहरोत्रा के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील कर रहे थे और लोग उन पर फूलों की वर्षा करने के साथ-साथ अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे । रात करीब 9 बजे अकबरी गेट पहुंचे अखिलेश यादव का इंतजार पुराने लखनऊ की जनता और सपा के कार्यकर्ता शाम से ही कर रहे थे । हजारों लोगों से भरी सड़क पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी अपने रथ की छत पर सवार अखिलेश यादव ने जनता से अपील की कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को भारी मतों से जीता कर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाएं उन्होंने मौजूदा सरकार पर विफलताओं का आरोप लगाते हुए प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद जनता से किए गए वादों को पूरा किए जाने का भी भरोसा दिलाया। अखिलेश यादव के रथ की छत पर अखिलेश यादव के साथ खड़े रविदास मेहरोत्रा और अरमान खान का हाथ उठाकर अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं और इन्हें जिता कर आपको विधानसभा भेजना है । आज लखनऊ में अखिलेश यादव के रोड शो में उमड़े जन सैलाब को देख कर ये अंदाजा लगाया जा रहा है समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दूसरे उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देंगे । पुराने लखनऊ के अकबरी गेट पर बनाए गए मंच से करीब 2 घंटे तक अखिलेश यादव और अरमान खान जिंदाबाद के नारे भी लगते रहे। अखिलेश यादव को देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं भी वहां पहुंची थी । मजमे में मौजूद अधिकतर महिलाएं ऐसी थी जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तो नहीं थी लेकिन अखिलेश यादव की एक झलक पाने के लिए उनमें गजब का उत्साह देखा गया। अखिलेश यादव के स्वागत के लिए बनाए गए मंच पर मौजूद सपा के पदाधिकारियों की मौजूदगी ने ये सन्देश भी दे दिया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में सपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए जोश और जज़्बे की कोई कमी नही है।अखिलेश यादव के स्वागत में पुराने लखनऊ में लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर चुनाव के अंतिम दिनों में ये संदेश दे दिया कि संगठन में कहीं कोई मतभेद नहीं है ।और जीत को सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up