LDA के कुछ कर्मचारियों की मदद से जालसाजी करने वाले 5 गिरफ्तार

LDA के प्रवर वर्ग सहायक ने अक्टूबर में दर्ज कराया था गोमती नगर में मुकदमा

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की गोमती नगर पुलिस ने आज पांच ऐसे शातिर जालसाजो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो लखनऊ विकास प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से विभाग की जमीनों का कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से लोगों को बैनामा करा कर मोटी रकम ऐंठ लिया करते थे। अक्टूबर 2021 में लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर वर्ग सहायक केवी शाह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच में प्रकाश में आए विराम खंड गोमती नगर के रहने वाले राममनि पांडे, गोमती नगर विराम खंड के ही रहने वाले रंजीत कुमार यादव , कोठी बाराबंकी के रहने वाले संतोष कुमार यादव, विराम खंड गोमती नगर के रहने वाले ऋषभ पांडे और विनय खंड 5 गोमती नगर के रहने वाले ऋषि कुमार यादव को आज शहीद पथ पुल के नीचे से गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया गया है । लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर वर्ग सहायक के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच में इन 5 जालसाज़ों के नाम तो प्रकाश में आए साथ ही यह भी प्रकाश में आया कि यह जालसाज लखनऊ विकास प्राधिकरण के कुछ अज्ञात कर्मचारियों की मिली भगत से निबंधन कार्यालय में जमीनों का कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से लोगों को बैनामा कर मोटी रकम कमाते थे । हालांकि पुलिस यह नहीं बता पाई है कि इन जालसाज़ों के द्वारा अब तक लखनऊ विकास प्राधिकरण की कितनी ज़मीनों को किन-किन लोगों को बैनामा कर कितनी रकम कमाई गई है । पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास भी करेगी कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीनों को बेस बनाकर जालसाजी का गोरख धंधा करने वाले इन जालसाजो को लखनऊ विकास प्राधिकरण के कौन कर्मचारी सहयोग करते थे और उन्हें जालसाजी से कमाई गई इस रकम में कितना हिस्सा मिलता था।

गाजीपुर, सरोजनी नगर और गोसाईगंज पुलिस ने पकड़े चोर

अवैध बंदूक के साथ हिस्ट्री शीटर को विभूतिखण्ड पुलिस ने पकड़ा

लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम गाजीपुर, सरोजिनी नगर, गोसाईगंज और विभूति खंड पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है । गाजीपुर पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ पखरपुर बहराइच के रहने वाले चांद बाबू को मुखबिर की सूचना के आधार पर स्मोडी पुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद की हैं। वहीं सरोजनी नगर पुलिस ने पाल खेड़ा सरोजनी नगर के रहने वाले अमित पाल को ट्रांसपोर्ट नगर में रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार कर पार्किंग नंबर सात के पास से एलईडी बल्ब के गोदाम से चुराए गए एलईडी के बल्ब से भरे 6 कार्टून के साथ गिरफ्तार कर लिया है । वही कमिश्नरेट की गोसाईगंज पुलिस ने ईट भट्टा से समरसेबल चुराने वाले निवाज़ खेड़ा गोसाईगंज निवासी बृजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है 14 फरवरी को आलोक महाजन ने ईट भट्टा से समरसेबल चोरी होने का मुकदमा 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था पुलिस दो चोरों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है बृजेश कुमार को आज गिरफ्तार कर चोरी किया गया समरसेबल बरामद कर लिया गया है । लखनऊ कमिश्नरेट की विभूति खंड पुलिस ने कुम्हार मंडी तेलीबाग पीजीआई के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश रवि को गिरफ्तार कर 315 बोर की बंदूक और कारतूस बरामद किया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए रवि के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up