रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद इलाज के लिए दिल्ली जाने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने वापस जेल भेजने की मांग की है। लालू का कहना है कि जब वह जेल में थे तो उनका शुगर लेवल कम था, वे वहां टहलते थे। लेकिन यहां आने के बाद उनको कमरे में कैद कर लिया गया है। वे चल फिर भी नहीं सकते। सूत्रों के अनुसार लालू दिल्ली के किसी भी हायर सेंटर में जाना नहीं चाहते हैं। उनकी इस जिद के बाद रिम्स प्रबंधन सकते में है। लालू के दवा नहीं लेने पर डॉक्टर पहले से ही परेशान हैं। लालू ने शुगर की दवा इंसुलिन का इंजेक्शन लेने से पहले ही मना कर दिया है। डॉक्टरों ने इसके घातक परिणाम को देखते हुए उनके बीएसटी में दवा लेने से इनकार की बात पहले ही लिख दी है।
निर्णय नहीं बदल सकता मेडिकल बोर्ड : लालू के बाहर इलाज कराने से इनकार करने के बाद अब जेल प्रशासन के आदेश का इंतजार है। रिम्स मेडिकल बोर्ड भी अब अपने निर्णय को बदल नहीं सकता। बोर्ड ने साफ लिखा है कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स या हायर सेंटर ले जाया जाए। नियमानुसार दोबारा लालू के दिल्ली भेजने के सलाह को बदला नहीं जा सकता। मामले को लेकर प्रबंधन फिलहाल चुप्पी साधे है लेकिन प्रबंधन के अधिकारियों व डॉक्टरों के बीच लगातार बैठकों का दौर चल रहा है
अभी तक प्रशासन की ओर से नहीं मिली है अनुमति :
रिम्स प्रबंधन ने पांच दिन पहले ही जेल अधीक्षक को एम्स ले जाने के लिए पत्र भेजा था। लेकिन अभी तक उन्हें ले जाने संबंधी कोई आदेश नहीं आया है। प्रबंधन ने बताया कि जब तक उन्हें नहीं ले जाया जाता है तब तक उनका इलाज रिम्स में ही होता रहेगा। लेकिन इस बीच उनका शुगर लेवर काफी बढ़ गया और किडनी के जांच में सीरम क्रिएटनीन भी बढ़ा हुआ है।