लूट का विरोध हो सकता है हत्या का कारण वारदात के खुलासे के लिए 3 टीमें गठित
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के नार्थ जोन के मड़ियाव थाना क्षेत्र में बदमाशों ने आज पुलिस को चुनौती देते हुए एक घर के अंदर घुस कर बैंक के रिटायर बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया । लूट और हत्या की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके पर मिले साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । एसीपी अलीगंज का कहना है कि हत्या लूट के इरादे से ही किया जाना प्रतीत होता है बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है।
जानकारी के अनुसार बैंक से रिटायर 74 वर्षीय बुजुर्ग ललित मोहन पांडे अपनी पत्नी प्रीति पांडे के साथ मड़ियांव थाना क्षेत्र के सेक्टर बी मड़ियांव में रहते थे। गुरुवार की शाम उनकी पत्नी प्रीति पांडे घर से बाहर कहीं गई हुई थी जब वो शाम को वापस आई तो उन्होंने देखा कि उनके पति खून से लथपथ घर के अंदर मृत अवस्था मे पड़े हुए थे । पति की लाश को देख कर प्रीति पांडे ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी अलीगंज सैयद मोहम्मद अली अब्बास ने बताया कि बुजुर्ग ललित मोहन पांडे की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है और घर का सभी सामान बिखरा हुआ पड़ा पाया गया है । उन्होंने कहा कि मौका ए वारदात को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि घटना लूट के इरादे से की गई है उन्होंने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे । बताया जा रहा है कि बैंक के रिटायर बुजुर्ग ललित मोहन पांडे का एक बेटा है जो बाहर रहता है घर में ललित मोहन पांडे और उनकी पत्नी प्रीति पांडे ही रहती थी।